गणेश बाग श्वेतांबर स्थानकवासी संप्रदाय में चातुर्मास हेतु विराजित शासन गौरव पुज्या गुरूवर्या डॉ.श्री रुचिका श्री जी म. सा. का प्रतिदिन प्रवचन गतिमान है प्रवचन से पूर्व संपुट पुच्छिसुनम का जाप चल रहा है। गुरु पुष्कर जन्म जयंती के उपलक्ष में 25 सितंबर 2021 को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे विशाल प्रश्न मंच का आयोजन रखा गया है ।
आज गणेश बाग में विरक्ता बहन सोनू कोठारी का अभिनंदन किया गया । दिवाकर संप्रदाय के महासती अरुण प्रभा जी के सानिध्य में संयम ग्रहण करने जा रही बहन सोनू की दीक्षा 12 दिसंबर 2021को होने जा रही है।
गणेश बाग में विराजित महासती डॉ. रुचिका जी म.सा.के सानिध्य में संघ के मंत्री श्री संपत राज जी मांडोत के द्वारा विरक्ता बहन की खोल भराई हुई!