इंदौर। मां पद्मावती के उपरम उपासक, कृष्णगिरी शक्तिपीठाधिपति डॉ. वसंतविजयजी म.सा. के श्रीमुख से श्री पाशर््व पद्मावती स्वर्ण वाटिका (श्रीजी वाटिका) दस्तूर गार्डन के सामने, स्कीम नं. 71, फूटी कोठी, चंदननगर रिंग रोड़, इंदौर में रविवार, 15 सितम्बर को निमित्ते नगरप्रवेश एवं अति भव्य 51 दिवसीय साधना-आराधना महोत्सव के अंतर्गत समृद्धिदायक, कालसर्पदोष, ग्रहदोष, पित्रदोष निवारक, सर्वसुखदायक, आधिव्याधिसंकटनाशक, मनोवांछित पूरक, परम चमत्कारी, सर्वकार्य सिद्धिदायक, सर्पदोष निवारक, 2000 से अधिक सिद्ध बीज मंत्रों से युक्त अतिशयकारी दिव्य महामांगलिक दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।
महामांगलिक पश्चात् स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पूज्य गुरुदेव के श्रीमुख से मां पदमावती शुक्रवार व्रत कथा का अति दिव्य संगीतमय वर्णन रात्रि आठ बजे से होगा। संगीतकार दीपक करणपुरिया एण्ड पार्टी प्रतापगढ़ होंगे।