चेन्नई. जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में डॉ. पदमचंद्र मुनि के 56वें जन्मदिवस पर अन्न दान एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। वेपेरी स्थित जय वाटिका मरलेचा गार्डन में लगाए गए नेत्र जांच शिविर में भगवान महावीर आई हॉस्पिटल की टीम ने 100 से अधिक लोगों के आंखों की जांच की।
जिनकी आंखों में मोतियाबिंद पाया गया उनकी सर्जरी करवाई जाएगी। कमजोर नजर वालों को चश्मे दिए जाएंगे। इसके अलावा लोगों की मधुमेह और बीपी की जांच की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष नरेंद्र मलेचा का सहयोग रहा।
इसी उपलक्ष में वेपेरी स्थित जयमल जैन पौषधशाला में गौतम चंद संतोष देवी बोकडिय़ा के सहयोग से 350 जरूरतमंद लोगों को अन्न वितरण किया गया। जिसमें जे.पी.पी महिला फाउंडेशन की सदस्य सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।