टूटते रिस्ते बिखरते परिवार पर मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 के सानिध्य में एक कार्यशाला दीपावली बाद दिनाक 14.11.21 रविवार को 2 घंटे की, समय सुबह 9 से 11 बजे रखने के लिए विचार विमर्श हेतु स्थानीय तेरापंथ भवन में धर्म सभा में मदुरै नॉर्थ इंडियन वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकमसिंह एवं मनिवा के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी, पुनमाराम प्रजापत एवं मनीवा के पदाधिकारी एवं मदुरै तेरापंथ सभा अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला, मंत्री धीरज दुगड़, कोषाध्यक्ष पवन कुमार चोपड़ा, उपासक नेनमल कोठारी, मोहनलाल गोलेच्छा, अशोकुमार जीरावला गौतमचंद गोलेच्छा,तेयूप अध्यक्ष संदीप बोकाड़िया, मंत्री राजकुमार नाहटा आदि सदस्य मुनि श्री जी से विचार विमर्श करते हुए।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष जयंतिलाल जीरावला ने मनीवा अध्यक्ष का सम्मान किया। सभी ने मुनि श्री जी से मंगल पाठ लेकर आर्शीवाद लिया।