आज जैव विविधता दिवस राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल द्वारा चल रहे हरित प्रदेश अभियान द्वारा टी नगर चारी स्ट्रीट पार्क में वृक्षा रोपण एवं आयुर्वेदिक पौधे वितरण का आयोजन किया गयाl मुख्य अतिथि डॉ मुथुकुमार प्रोग्राम ऑफिसर इनवायरमेंट डिपार्टमेंट गवर्मेंट ऑफ तमिलनाडू ने जैव विविधता दिवस के बारे मे विशेष जानकारी दीl
इस मौके पर एक्ष्नोरा नॉर्थ चेन्नई सचिव फतेहराज जैन ने कहा की आज का दिन, 22 मई, अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी पृथ्वी पर मौजूद सभी तरह के जीवन, यानी जैव विविधता, कितनी महत्वपूर्ण है। यह दिन हमें सिखाता है कि हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करना है और सतत विकास की दिशा में कदम बढ़ाना है।
जैव विविधता हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमें भोजन, पानी, दवाइयां और स्वच्छ हवा प्रदान करती है। आज, हम सभी को जैव विविधता के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। हमें अपनी संस्कृति, कला और हमारे आस-पास के पर्यावरण को भी संरक्षित करना होगा। आइए, हम सब मिलकर एक स्वस्थ और संतुलित पर्यावरण बनाने में योगदान दें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी एक बेहतर दुनिया मिल सके। इस मौके पर एक्ष्नोरा के गोविंदराज, विश्वनाथन, शशिकुमार, पशुपति, गणेशन आदि पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।