तेरापंथ धर्मसंघ के प्रोफेशनलों को एक मंच प्रदान करने की संस्था हैं – तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम| उसकी एक शाखा हैं चेन्नई चैप्टर जो धर्मसंघ में अपनी प्रतिभा का उपयोग कर विविध आध्यात्मिक, सामाजिक उपक्रमों का संचालन करती रहती हैं| उसी के अन्तर्गत आज तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम् में जन मानस को एकाउंटींग की बेसिक से लगाकर जीएसटी, इनकम टैक्स इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए *“टीपीएफ हुनर”* प्रोजेक्ट का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि द्वारा किया|
अभातेयुप संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई| संस्कारक ने तेरापंथ धर्मसंघ की संघीय संस्थाओं के साथ टीपीएफ टीम को मंगल भावना पत्रक प्रदान करते हुए शुभकामनाएँ संप्रेषित की|
इससे पुर्व संस्कारक के साथ सामूहिक मंत्रोच्चार के बाद मुख्य प्रायोजक श्री राजेंद्र हीरावत ने क्लास रूम का फीता खोला| श्री प्यारेलाल पितलिया, तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के सदस्यों एवं विभिन्न चेन्नई सभा संस्थानों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मंगल जैन मंत्र उच्चारण के साथ क्लासरूम का उद्घाटन किया गया।
जय भिक्षु संगीत मंडल के श्री महेंद्र सिंघी एवं हेमंत डूंगरवाल द्वारा मंगलाचरण किया गया। टीपीएफ चेन्नई चैप्टर के अध्यक्ष श्री अनिल लुणावत ने इस प्रोजेक्ट हुनर को आशीर्वाद व सहयोग प्रदान करने आए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। टीपीएफ के राष्ट्रीय मंत्री श्री दिनेश धोखा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी एवं आज के संदर्भ में इस प्रोजेक्ट की क्या जरूरत है, इस बारे में अपनी भावना व्यक्त की।
आचार्य श्री महाश्रमणजी के गतवर्ष के चेन्नई चातुर्मास में टीपीएफ चेन्नई चैप्टर द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का एक प्रेजेंटेशन पेश किया गया। इसी क्रम में टीपीएफ की संपूर्ण देश भर की शाखा मंडलों के लिए नीव का पत्थर साबित होती चेन्नई चैप्टर की एक पहल — टीपीएफ हुनर के बोट कोर्स के बारे में प्रसन्न जी बोथरा ने जानकारी प्रदान की।
मुख्य सहयोगी श्रीमान राजेंद्र जी हीरावत एवं अन्य दानदाताओं का टीपीएफ चेन्नई द्वारा सम्मान किया गया| तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम का परिसर प्रदान करने हेतु मंत्री श्री गौतम डागा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किट वितरित की गई। इस अवसर पर चेन्नई सभा अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड, तेयप चेन्नई सहमंत्री श्री संतोष सेठिया, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शांति दूधोडिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर मंगलकामनाएँ संप्रेषित की।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री सुधीर आंचलिया, एकाउंटिंग बोट कोर्स के संयोजक प्रसन्न बोथरा, अखिल भारतीय टीपीएफ के सदस्य श्री कमलेश नाहर, टीपीएफ चेन्नई के अध्यक्ष श्री अनिल जी लूणावत एवं टीपीएफ चेन्नई के मंत्री श्री कमलजी बोहरा और सभी कमेटी मेंबर्स का सराहनीय श्रम टीपीए हुनर प्रोजेक्ट को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रज्ञा दूधोडिया एवं कमल बोहरा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री अनीश चौरारिया ने दिया। कार्यक्रम के पूर्व टीपीएफ चेन्नई चैप्टर द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई। इस बोट कोर्स अकाउंटिंग एंड टैली में कुल 32 रजिस्ट्रेशन कराए गए। उद्घाटन सत्र के पश्चात क्लास की शुरुआत की गई।
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति