आरसीसी मैग्नम का रहा विशेष सहयोग
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई चैप्टर द्वारा 07 मार्च, रविवार को तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम के प्रांगण में *टैली कोर्स* के विद्यार्थियों को *प्रमाण पत्र वितरण* किया गया।
नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ इस कार्यक्रम में टीपीएफ उपाध्यक्ष श्री प्रसन्न बोथरा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम जहाँ धर्मसंघ के प्रोफेशनलों को एक मंच प्रदान कर संघ सेवा में योगभूत बनता है, वहीं वह समाज के प्रतिभाशालीओं को आगे आने के अवसर भी प्रदान करता हैं।
उसी के अन्तर्गत तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम चेन्नई चैप्टर द्वारा *टीपीएफ की जन उत्थान शाखा हुनर कार्यक्रम* के तहत् दिनांक 16 जनवरी से 2 मार्च तक *टैली (Tally) सत्र* का सफल आयोजन किया गया। चेन्नई चैप्टर द्वारा आयोजित इस पांचवें सत्र को आरसीसी मैग्नम द्वारा आर्थिक अनुदान प्राप्त हुआ। जिसमें समाज के उन 27 लोगों को टैली कोर्स सिखाया गया, जो आर्थिक रूप से कमजोर थे।
सम्भागी विद्यार्थियों ने इस कोर्स, अध्यापकों टीम, व्यवस्था देने वाले टीपीएफ हुनर मंच एवं आर्थिक सहयोगी आरसीसी मैग्नम की बहुत-बहुत प्रशंसा की एवं साधुवाद दिया। नेशनल टीम हुनर के संयोजक श्री अनिल लुणावत ने बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य यह हैं कि संभागी विद्यार्थी इस टैली कोर्स द्वारा अपने रोजगार प्राप्त करने में अपनी योग्यता में और बढ़ोतरी कर अपनी आमदनी को बढ़ा सके।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री छगनमलजी धोखा अध्यक्ष – तेरापंथ एजुकेशनल एवं मेडिकल ट्रस्ट बोर्ड, आरसीसी मैग्नम के अध्यक्ष श्री विनय लोढा एवं चेयरमैन श्री भरत गोठी ने सभी को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी जहां अपने रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में आगे बढ़े, वही वे संघ और समाज सेवा में भी सहयोगी बनते रहे।
इस अवसर पर टीपीएफ की राष्ट्रीय टीम के उपाध्यक्ष श्री डॉक्टर कमलेश नाहर, टीपीएफ राष्ट्रीय टीम के साउथ जोन प्रेसिडेंट श्री दिनेश धोखा नेशनल टीम हुनर के सहसंयोजक श्री सुधीर आंचलिया, टीपीएफ चेन्नई चैप्टर के उपाध्यक्ष प्रथम श्री प्रवीण समदरिया, कोषाध्यक्ष श्री अखिल कोचर एवं गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
आरसीसी मैग्नम के चेयरमैन श्री भरत गोठी ने आभार ज्ञापन एवं कुशल संचालन टीपीएफ मंत्री श्री अनिश चौरडिया ने किया।
-: प्रचार प्रचार प्रभारी :-
*श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई*
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई