बजट 2023 की व्याख्या और निवेश के उभरते अवसर पर दी जानकारी
3 घण्टे के सत्र में विविध उदाहरणों से श्रोताओं के प्रश्नों का दिया समाधान
चेन्नई ; तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई चेप्टर द्वारा बजट 2023 की व्याख्या और निवेश के उभरते अवसर विषयक पर गुरु श्री शांति जैन कॉलेज, वेपेरी, चेन्नई में खुला सत्र रखा गया।
नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। टीपीएफ अध्यक्ष श्री प्रसन्न बोथरा ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. दिनेश धोका ने टीपीएफ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण द्वारा पिछले दिनों संसद में रखे गए प्रस्तावित केंद्रीय बजट के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक सत्र आयोजित किया। जिसमें टीपीएफ चेन्नई के ही सदस्यों ने बारिकियों के साथ जानकारी दी।
श्री अजेश सकलेचा ने निवेश के विभिन्न अवसरों पर प्रकाश डाला और आज की दुनिया में स्टार्टअप के महत्व का भी उल्लेख किया।
सीए अजीतजी चोरडिया ने प्रत्यक्ष कर और व्यक्तियों के लिए नए प्रस्तावित आयकर ढांचे के बारे में विस्तार से बताया।
सीए विनोदजी कोठारी ने जीएसटी संशोधनों एवं जीएसटी नोटिसों और आदेशों के विश्लेषण पर प्रकाश डाला। उन्होंने LGD (प्रयोगशाला में विकसित हीरे) के बारे में भी बात की जिसका वित्त मंत्री ने बजट में विशेष उल्लेख किया था।
प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान वक्ताओं ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी परिश्रम पूर्वक उत्तर दिया। टीपीएफ ने आयोजन स्थल व व्यवस्थाओं के लिए जीएसएस जैन स्कूल व कॉलेज के प्रबंधन व बोर्ड को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम संयोजक सीए विवेक बोथरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। प्री रजिस्ट्रेशन के साथ समायोजित कार्यक्रम की श्रोताओं ने सराहना की और रजिस्ट्रेशन बन्द होने के कारण जो भाग नहीं ले पायें, उन्होंने ऐसे सत्रों को और लगाने का निवेदन किया। इस तीन घंटे चले सत्र में वक्ताओं ने सभी को अपनी अधिकतम जानकारी देकर बांधे रखा। टीपीएफ द्वारा सभी वक्ताओं का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टीपीएफ चेन्नई चेप्टर की टीम के साथ राष्ट्रीय टीपीएफ सदस्य श्री दिनेशजी धोका और डॉ. कमलेशजी नाहर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। तेरापंथ धर्म संघ की संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता दर्ज करवा टीपीएफ का होसला बढ़ाया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती