पट्टालम, चेन्नई :- तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) लगभग पिछले 3 वर्षों से, करोना महामारी के अंतर्गत भी, ऑफलाइन प्रशिक्षण द्वारा दो मासीक अकाउंट्स एंड टैली कोर्स, हुनर प्रोजेक्ट के तहत स्किल डेवलपमेंट सेंटर, पट्टालम में निरंतर चलाते हुए गतिमान है। हुनर प्रोजेक्ट के अंतर्गत टैली कोर्स, ग्राफिक डिजाइनिंग, स्पोकन इंग्लिश, एक्सएल एवं और भी कई कोर्सों का इन 3 वर्षों में संचालन किया जा रहा है और 200 से भी अधिक सदस्यों ने यहां पर ट्रेनिंग प्राप्त कर अपने कैरियर को संवारने का अवसर प्राप्त किया। इस कोर्स की फीस कम रखते हुए जन जन तक यह सुविधा पहुंचाने में टीपीएफ चेन्नई का भरसक प्रयत्न रहा है।

इस हुनर प्रोजेक्ट का उद्देश्य औद्योगिकरण पूर्ण समय में सही ट्रेनिंग के साथ कैरियर बनाना रहा है। तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम के प्रांगण में नवे बैच का उद्घाटन रखा गया। इस अवसर पर टीपीएफ चेन्नई शाखा अध्यक्ष श्री राकेश खटेड ने आगंतुकों का स्वागत किया। हुनर के बोट 5, 7 और 9 के प्रायोजक रहे आरसीसी मैग्नम फाउंडेशन और छात्रवृत्ति के बाद जॉब प्लेसमेंट का भी आरसीसी मैग्नम से दिलाने का आश्वासन दिया गया। आरसीसी मैग्नम संस्था ने आर्थिक स्थिति से जूझते हुए व्यक्तियों को ऐसा हुनर प्रदान कर अपने पैरों पर खड़े रखने की शक्ति प्रदान की। लगभग 100 व्यक्तियों को अपने परिवार के लिए आमदनी जुटाने हेतु प्रयत्न मानव समाज के लिए किया गया। यह योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर आरसीसी मैग्नम के अध्यक्ष श्री वरुण जैन, आरसीसी फाउंडेशन प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री प्रदीप सेठिया, आरसीसी मैग्नम के पुर्व प्रेसिडेंट श्री विनय लोढा, आरसीसी फाउंडेशन के पुर्व प्रेसिडेंट श्री भरत गोठी, राष्ट्रीय हुनर कोऑर्डिनेटर श्री अनिल लुणावत, राष्ट्रीय सहसंयोजक हुनर प्रोजेक्ट श्री सुधीर आंचलिया एवं टीपीएफ चेन्नई के सदस्य श्री सुनील बाफना की उपस्थिति से प्रोग्राम में चार चांद लग गए।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई