पट्टालम, चेन्नई :- तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) लगभग पिछले 3 वर्षों से, करोना महामारी के अंतर्गत भी, ऑनलाइन- ऑफलाइन प्रशिक्षण द्वारा दो मासी अकाउंट्स एंड टैली कोर्स, हुनर प्रोजेक्ट के तहत स्किल डेवलपमेंट सेंटर में निरंतर चलाते हुए गतिमान है। इस कोर्स की फीस कम रखते हुए जन जन तक यह सुविधा पहुंचाने में टीपीएफ चेन्नई का भरसक प्रयत्न रहा है। इस हुनर प्रोजेक्ट का उद्देश्य औद्योगिकरण पूर्ण समय में सही ट्रेनिंग के साथ कैरियर बनाना रहा है। दिनांक 5 जनवरी 2022 शाम 8.00 बजे तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम के प्रांगण में आठवें एवं नवमें बैच के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर टीपीएफ साउथ जोन अध्यक्ष श्री दिनेशजी धोखा ने आगंतुकों का स्वागत किया आरसीसी मैग्नम फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री वरुणजी कांकरिया द्वारा स्वागत स्वर दिया गया। चेन्नई के हुनर इंचार्ज विवेक बोथरा द्वारा स्किल सेंटर के बारे में जानकारी दी गई। सभी प्रशिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा कर ऐसे सुव्यवस्थित सेशन की भूरी भूरी प्रशंसा की। टीपीएफ चेन्नई टीम द्वारा आरसीसी मैग्नम की टीम को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय हुनर कोऑर्डिनेटर श्री अनिलजी लुणावत द्वारा धन्यवाद के क्रम में सर्वप्रथम देव गुरु धर्म की कृपा को नमन किया। आरसीसी मैग्नम को प्रायोजक बनने के लिए, तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम को स्थान संबंधी व्यवस्था के लिए, श्री त्रिलोकजी सेठिया को पार्किंग स्पेस के लिए, हूनर के सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन हिमांशु डूंगरवाल ने किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई