Share This Post

Featured News

ज्ञान युवक मंडल द्वारा पर्यूषण पर्व में हुए अनेक कार्यक्रम

Paryushan Programs


 सरकारी

नियमों के अनुसार सामाजिक दुरी बनाते हुए ज्ञान युवक मंडल, रायपुरम द्वारा सील्वर जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यूषण पर्व में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिनांक 16-8-2020 रविवार को नवकार माला जाप का अनुष्ठान रखा गया । जिसमें रायपुरम के करीब 120 परिवारों ने कुल मिलाकर 1800 माला का जाप किया।

दिनांक 18-8-2020 मंगलवार को एकासना दिवस मनाया गया।  210 सदस्यों ने अपने अपने घरों में एकासना किया। मानव सेवा के अंतर्गत मंडल द्वारा श्री जी के जैन स्कूल, रायपुरम में सभी अध्यापकों तथा कर्मचारियों को मास्क वितरण किया गया । हर रोज धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

सील्वर जुबली चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी द्वारा हर रोज शाम को 3:30 बजे अलग-अलग विषय व्हाट्सएप पर भेजे गए।  शाम 4:00 बजे से पहले आडियो रिकॉर्ड कर कर व्हाट्सएप द्वारा उत्तर मंगाए गए।  प्रथम पांच सही उत्तर देने वालों को इनाम दिए जाएंगे ।

पर्यूषण पर्व के 8 दिनों में पालन करने हेतु पचखान पत्र  रायपुरम के सभी जैन परिवारों को  भेजे गए। जिसको आठों ही दिन पाले गए नियमों के अनुसार टीक करना है । नियम पालन के अनुसार अंक दिए जाएंगे तथा 12 वर्ष के नीचे बच्चे, 12 वर्ष के ऊपर लड़के व पुरुष, तथा 12 वर्ष से ऊपर लड़कियां व महिलाएं आदि  तीनों श्रेणियों में 10-10  पुरस्कार दिए जाएंगे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुंदर खटोड़, सचिव जितेंद्र बोहरा, उपाध्यक्ष कमल कोठारी, धरमीचंद कोठारी, मुकेश D. कोठारी आदि सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar