ज्ञान युवक मंडल रायपुरम का वार्षिक स्नेह मिलन ‘पीला रंग GYM के संग’ दिनांक 20 नवंबर रविवार को जैन भवन, रायपुरम में आयोजित किया गया मंगलाचरण के पश्चात श्री गणेश वंदना की गई। सुंदर खटोड़ व प्रवीन खटोड़ ने सभी को साफा पहनाकर, कुमकुम तिलक लगाकर मारवाड़ी अंदाज में स्वागत किया। करीब 150 सदस्य सपरिवार शामिल हुए और सभी ने पीले कपड़े पहन कर कार्यक्रम में भाग लिया।
ज्ञानचंद कोठारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सभी सदस्यों को चार टीमों में बैठकर अनेक मनोरंजक प्रतियोगिताएं रखी गई। मुकेश D. कोठारी व रमेश कोठारी ने बेलुन फोडो, कार्ड बदलो, गीत पहचानो, बैलून पासिंग, प्रश्नोत्तर, डंडा बदलो एवं अनेक रंगारंग प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया। जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं कार्यक्रम की खूब सराहना की। सभी विजेताओं को कमल कोठारी व जितेंद्र बोहरा ने पुरस्कार प्रदान किया। अंत में सभी ने ग्रुप नृत्य किया। ज्ञानचंद कोठारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया। उपस्थित सभी को भेंट दी गई। स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।