श्रीमद् जयाचार्य का 142 वा निर्वाण दिवस मनाया
पर्युषण पर्व का शुभारंभ बुधवार से
माधावरम्, चेन्नई 23.08.2022 ; आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकरकुमारजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के सानिध्य में आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल में श्रीमद् जयाचार्य के निर्वाण दिवस भव्य समारोह के रूप में समायोजित किया गया।
मुनि श्री सुधाकरकुमारजी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा श्रीमद् जयाचार्य ज्ञान के महासागर, ध्यान के प्रयुक्ता एवं प्राच्य विधाओं के गहन अध्ययता थे। वे संत संस्कृति और साहित्य के सजग प्रहरी थे। उन्होंने अपने जीवन में 3.5 लाख पद्य साहित्य की रचना की। ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग के वे मूर्त रूप थेl उनका व्यक्तित्व विराट एवं बहुआयामी थाl शून्य से शिखर की यात्रा, बिन्दु से सिन्धु की यात्रा, अभावो में भी भावों को विराट रूप बना लेने की कला में वे निषनान्त थेl वे आगमवेत्ता, तत्ववेत्ता एवं विधिवेत्ता थेl उन्हें अध्यात्म जगत एवं साहित्याकाश का ध्रुव नक्षत्र कहा जा सकता हैl जयाचार्य की अपने गुरु के प्रति अद्भुत, अप्रतिम एवं अद्वितीय भक्ति थीl
तस्मै श्री गुरुवे नमः उनका आदर्श वाक्य ही नहीं, बल्कि उनके व्यवहार में परिलक्षित भी होता था। मुनिश्री ने आगे कहा विध्नहरण ढाल के रचनाकार ही नहीं, साथ-साथ वे संस्थापक भी थेl पराशक्तियां उनकी उपासना करती थीl
मुनि श्री नरेशकुमारजी ने सुमधुर गीत का संगान कियाl इस अवसर पर अनेकों व्यक्तियों ने उपवास, एकासन, आयम्बिल तप का संकल्प स्वीकार किया। मंगलाचरण श्री आनंद समदडिया ने किया। तेरापंथ ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री घिसुलाल बोहरा, कार्यक्रम के प्रायोजक श्री पन्नालाल टाटिया, श्री माणकचंद आच्छा, श्री अशोक परमार, श्री रमेश परमार ने मुनि श्री को आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा का पत्र निवेदन किया। एकार्यक्रम के पश्चात भवन निर्माण में अनुदानित दानदाताओं का सम्मान किया गयाl तेरापंथ ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री घीसुलालजी ने बताया जैन तेरापंथ स्कूल में मुनि श्री सुधाकरकुमारजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के सानिध्य में पर्यूषण पर्व साधना का शुभारंभ दिनांक 24.08.2022 को प्रातः 6:00 बजे से होगा। पर्युषण महापर्व के व्याख्यानमाला के अंतर्गत मुनिश्री के ओजस्वी, सारगर्भित एवं उपयोगी प्रवचनो का आयोजन किया जाएगाl मुख्य प्रवचन प्रातः 9:15 से 10:30 बजे तक प्रतिदिन रहेगाl कार्यक्रम संयोजक श्री सुरेश रांका ने बताया नमस्कार महामंत्र के अखंड जप का आयोजन, प्रतिक्रमण एवं विभिन्न अध्यात्मिक कार्यशाला का समायोजन भी होगा। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश रांका एवं श्री मूलचंद रांका ने किया।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट, माधावरम्
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई