मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला का हुआ आयोजन
साहूकारपेट, चेन्नई 17.07.2022 ; साध्वी श्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी के सान्निध्य में साहूकारपेट तेरापंथ सभा भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन एवं तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई के आयोजकत्व में मंत्र दीक्षा एवं वीतराग कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर साध्वी श्री ने कहा कि बालक अनुकरण प्रिय होते है, अभिभावक इनके जीवन निर्माण और अच्छे संस्कार देने में जागरुक रहें। सद् संस्कारो से बच्चों की भावना को प्रकट करते रहें। घरों में जैनत्व के अनुरूप कार्यों का सम्पादन करें।
साध्वीश्री ने आचार्य भारमलजी की घटना का उल्लेख करते हुए फरमाया की जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ एवं धर्माचार्य सदैव से ही बच्चों के सत् संस्कारों पर ध्यान देता आ रहे है। उसी को सलक्ष्य बनाते हुए नवाधिशास्ता आचार्य तुलसी ने ज्ञानशाला का प्रारम्भ किया। जो आचार्य महाप्रज्ञ, आचार्य महाश्रमण के निर्देशन में निरन्तर विकासोन्मुख हैं। ज्ञानशाला ज्ञानार्थीयों में वैराग्य का बीजारोपण करती है और उनमें से कई वीतराग पथ की ओर अग्रसर हो जाते है। साध्वीश्री ने ज्ञानार्थीयों के चहूमुंखी विकास के लिए प्रशिक्षिकाओं के श्रम की भी सराहना की।
साध्वी शौर्यप्रभा, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने सामुहिक संगीत, बालिका परिधि ने व्यक्तव्य, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित ज्ञानशालाओं के ज्ञानार्थीयों ने संगान, नाटकीय प्रस्तुति के साथ साथ महाश्रमण त्याग बिग बाजार में आध्यात्मिक स्टाल लगाये और श्रावक समाज को त्याग प्रत्याख्यान के लिए प्रेरित कर फार्म भरवाए।
तेयूप चेन्नई अध्यक्ष विकास कोठारी ने अभातेयुप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा, संघीय संस्थाओं के पधाधिकारीगण एवं सम्पूर्ण परिषद् का हार्दिक स्वागत किया। टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खटेड ने ज्ञानशाला द्वारा आयोजित “महाश्रमण त्याग बिग बाज़ार” की संक्षिप्त जानकारी दी। अभातेयुप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा की वीतराग पथ का सरल पायदान – नमस्कार महामंत्र है। साध्वीवृन्द ने गीत का संगान किया। साध्वी श्री राजुलप्रभा ने अपने संयोजकीय व्यक्तव्य में कहा हर अभिभावक अपनी भावपीढ़ी को संस्कारो की सोगात हर पल देते रहे।
कार्यक्रम के प्रायोजक श्री रणजीतमल अक्षय छल्लाणी परिवार का परिषद् द्वारा सम्मान एवम अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री दीपक श्रीश्रीमाल एवं श्री कमल शामसुखा ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर सभाध्यक्ष उगमराज सांड, महिला मण्डल अध्यक्षा पुष्पा हिरण, अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया इत्यादि गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट, माधावरम्
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई