बेंगलूरु। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् द्वारा संचालित श्री यतींद्रजयंत ज्ञानपीठ परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का बहुमान यहां किलारी रोड़ स्थित राजेंद्र भवन में किया गया।
साध्वीश्री सूर्योदयाश्रीजी म.सा. के सान्निध्य में हुई परीक्षा में प्रविणीय 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सात तथा प्रथम आने वाले परीक्षार्थियों को विशेष उपाहार दिया गया।
इस अवसर पर सीमन्धर स्वामी जैन संघ के अध्यक्ष मेघराज जैन, नेमीचंद वेदमूथा, पारसमल कांकरिया, बाबूलाल सवानी, धीरज भंडारी, दिलीप वेदमूथा एवं संघ के ट्रस्टी गण, परिषद के अध्यक्ष डुंगरमल चोपड़ा, उपाध्यक्ष हेमराज जैन, सहमंत्री दिलीप कांकरिया, धार्मिक शिक्षा प्रचार मंत्री मांगीलाल वेदमुथा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि श्री सीमंधर स्वामी राजेन्द्र जैन धार्मिक पाठशाला की नीपाबाई, महिला परिषद् की अध्यक्ष प्रेमाबाई व मंत्री मधु बाला का सहयोग रहा। चोपड़ा ने बताया कि करीबन 60 परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने पर प्रभावना भी दी गई।