पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के 92वें जन्मदिन समारोह के अवसर पर 15 अक्टूबर को ज्ञानचंद कोठारी को इंटरनेशनल यूनाइटेड कलाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ सामाजिक सेवा अवार्ड से नवाजा गया।
इंटरनेशनल यूके बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष डॉ.एम.सेंथुर पांडी तथा सीईओ डॉ.साई बालाजी व मुख्य अतिथि आईडीएम नेशंस कैंपस के समाज कल्याण विभाग के प्रमुख श्रीलंका से पधारें चंद्रु फर्नेन्डो ने समाज सेवी ज्ञानचंद कोठारी को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
अध्यक्ष डॉ.सेंथुर पांडी ने बताया कि ज्ञानचंद कोठारी महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो के चेयरमैन, जी के जैन हायर सेकंडरी स्कूल के सेक्रेटरी, कटारिया डायलिसिस सेन्टर के सचिव तथा राजस्थानी अशोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं अनेक संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा व मानव सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है।