प्रकाशनार्थ
नागदा जं. निप्र- मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि धर्मसभा में महासति श्री दिव्यज्योतिजी म.सा., महासति दिप्तिश्रीजी म.सा., पूज्य काव्याश्रीजी म.सा. ने कहा कि जो भी मानव धर्म की शरण में जायेगा, उसका परिणाम अपने आप पायेगा। धर्म के प्रभाव एवं आस्था एवं विश्वास से जो भी अपनी शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं का समाधान सुगमतापूर्वक प्राप्त कर सकता है एवं उसका कुछ भी नहीं बिगड़ता है। हमारा धर्म अहिंसक है, हिंसा में विश्वास नहीं करता है। हमको अपने जीवन में 24 घंटे में केवल 60 मिनट ही धार्मिक कार्यो के साथ जप, तप के साथ धार्मिक सत्संग करना चाहिये।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज से सत्ताईस दिन तक सत्ताईस बहनों का सामुहिक उवसग्गहर स्त्रोत का जाप प्रारम्भ किया । प्रश्न मंच की प्रभावना श्रेणीक बम एवं अतिथि सत्कार का लाभ राजेन्द्र कांठेड़ ने लिया। तपस्या में रमेश तांतेड़ ने 4 उपवास पूर्ण कर पारणा किया। श्रीमती संगीता सुनील सकलेचा की 3 उपवास की तपस्या चल रही है। संचालन अरविन्द नाहर ने किया एवं आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
सभा में प्रमुख रूप से संगीता बम, प्रिया नवावदावाला, ममता दलाल, विमलाबाई मुरडिया, श्रीमती अंजु कांठेड, लीलाबाई छाजेड, सीमा लुणावत सांवेरवाला, निर्मला नवादावाला, इन्दु पावेचा, निर्मला बोहरा आदि उपस्थित थी।
दिनांक 18/07/2022 मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला