अनेक प्रतियोगिताएं व लक्की ड्रा-पुरस्कार वितरण का भी हुआ आयोजन
बेंगलुरु। यहां भिक्षु धाम के प्रांगण में जोधपुर एसोसिएशन का दीपावली स्नेह मिलन सानन्द सम्पन्न हुआ। अल्पाहार पश्चात दस का दम की तर्ज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का सभी उपस्थित सदस्य परिवारों ने आनंद उठाया।
एसोसिएशन के 350 सदस्यों की सपरिवार गरिमामय उपस्थिति में प्रमिला मेहता द्वारा मंगलाचरण से शुरु हुये कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक व्यास ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आगंतुकों का भावभीना स्वागत-अभिनंदन किया। एसोसिएशन के मानद मंत्री सज्जनराज मेहता ने संचालन करते हुए संस्था के कार्यकलापों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जन्मभूमि जोधपुर में अन्नपूर्णा संस्था को वातानुकूलित आधुनिक सुविधाओं सहित एम्बुलेंस भेंट की जाएगी। जोधपुर में वृहद स्तर पर डॉ नरपत सोलंकी के सानिध्य में नेत्र चिकित्सा शिविर एलएम सिंघवी चक्षु चिकित्सालय में 21 और 22 दिसंबर को आयोजित किये जायेंगे।
मेहता ने बताया कि दस के दम कार्यक्रम की कमान अंजू दुगड़ और प्रमिला मेहता ने बखूबी संभाली। सभी ने ग्रुप एक्टिविटी का शानदार लुत्फ उठाया और साथ ही उपस्थित दर्शको के लिए भी प्रश्न मंच आयोजित किया गया। सभी विजेताओं को पारितोषिक दिए गए। मंजू भण्डारी, अंकुश मेहता और यश दुगड़ ने सहयोगी भूमिका निभाई।
संरक्षक पदमराज मेहता, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंघी, सहमंत्री चेतन भण्डारी, जितेंद्र दुगड़, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कोठारी ने प्रायोजक परिवार महावीर राज – राजेन्द्र सिंघवी परिवार का तथा पुनवान मल-राजेन्द्र सिंघवी परिवार का बहुमान किया।
मेहता ने बताया कि दौराने कार्यक्रम दीपावली बम्पर लक्की ड्रा का आयोजन किया गया और भाग्यशाली लोगों को इनाम दिए गए। संरक्षक धीरेन्द्र सिंघी, सहमंत्री चेतन भण्डारी, प्रशांत सिंघी और महावीरराज सिंघवी, श्रीपाल भण्डारी, पंकज मेहता, संजय कर्णावट के सक्रिय सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।