श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु एवं श्री एस.एस. जैन संघ पुरसवाक्कम के संयुक्त तत्वावधान मे श्री जैन स्थानक ताना स्ट्रीट पुरसवाक्कम में 6 दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन 21/05/2019 से 26/05/2019 तक रखा गया।
संस्कार शिविर में श्री सुरेशजी हिंगड़, श्री विनोदजी जैन, मोहित छाजेड़, श्रीमती संगीताजी बाफना, स्वीटीजी चोरडिया, उषाजी चोरडिया, हेमाजी बाबेल, संगीताजी बोहरा, प्रमिलाजी बुरड़ ने प्रशिक्षण सेवाएं दी। शिविर में कुल 105 बालक-बालिकाओ ने भाग लिया और दैनिक प्रार्थना, सामायिक, प्रतिकमण, पच्चीस बोल, नव तत्व, श्रावक के इक्कीस गुण आदि ज्ञानार्जन किया ।
श्रावक संघ के प्रचार प्रसार सचिव आर. नरेन्द्र कांकरिया ने बताया कि समापन्न समारोह मे श्री महावीरचंदजी रांका, अध्यक्ष जैन कांफ्रेंस तमिलनाडु एवं श्री शांतिलालजी सिंघवी मुख्य अतिथि थे ।
श्री सोहनलालजी झामड़, श्री ललेशजी कांकरिया, शिविर संयोजक श्री उत्तमचंदजी सुराणा, श्री दिलीपजी बोहरा, श्री महीपालजी चोरडिया का शिविर की व्यवस्थाओ मे पूर्ण सहयोग रहा ।