पंजाब सिंहनी जैन भारती कंठ कोकिला महासाध्वी श्री मीना जी महाराज क़ी सुशिष्या हरफ़नमौला महासाध्वी श्री समर्थ श्री जी महाराज परम विचक्षण महासाध्वी श्री सबुद्ध श्री जी महाराज परम सेवाभावी श्री साधिका जी म. आदि ठाणे- 3 जी का चातुर्मास 2024 हेतु जैन स्थानक बंगा में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया l
एस एस जैन सभा बंगा के महामंत्री युवा श्रेष्ठी रोहित जैन ने बताया की महासाध्वी श्री समर्थ श्री जी महाराज ठाणे 3 जी का आज सुबह श्रीमती अनीता जैन जी श्री राहुल जैन जी जैन सभा सहसचिव शुभम जैन जी के निवास स्थान से सरांफा बाजार आज़ाद चौक मेन रोड होते हुए जैन स्थानक बंगा में पधारे l रास्ते में महिला मण्डल प्रधान श्री चन्दन माला जैन संजीव जैन राजीव जैन , समाज सेवक श्री रवि भूषण गोयल साहिल गोयल श्रीमती पुष्पलता जैन अरुण जैन जी द्वारा शोभायात्रा में चल रहे भक्तगणो को प्रभावाना प्रसाद स्वरूप बाँटा गया l श्री महावीर जैन युवक मंडल, श्री चन्दन बाला महिला मण्डल तरुणी मण्डल के सदस्यों ने भजन गाकर व जयकारे लगाकर पूरा माहौल धर्ममय बना दिया l मंच संचालन सभा के सेक्रेटरी रोहित जैन ने किया l जैन स्थानक में पहुंचने पर एस एस जैन सभा बंगा एवं गुरुभक्तों की ओर से महासाध्वी जी का अभिनंदन किया गया l इस मौके पर जैन महिला मंडल से सरिता जैन ,श्री चंदनबाला तरुणी मण्डल से प्रधान राधिका जैन ने स्वागत भजन पेश कर गुरू भक्ति का परिचय दिया l पुरा प्रवचन हॉल भगवान महावीर स्वामी के जयगोश से गूँज रहा थाl स्वामी रूप चंद जैन स्कूल के बच्चों द्वारा गुरू महाराज के स्वागत में भजनों से गुणगान करते हुए उनका अभिनंदन किया l
इस अवसर पर महासाध्वी श्री संबुध जी महाराज श्री साधिका जी म.ने भी भजन के माध्यम से आशीर्वाद दिया l इस मौके पर महासाध्वी श्री समर्थ श्री जी म. ने कहा कि चातुर्मास जप, तप, धार्मिक एवं सेवा कार्य करने के उद्देश्य से मनाया जाता है l उन्होंने सभी से अपील की इस चातुर्मास में अधिक से अधिक जप, तप करके चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाएं l इस मौके पर बंगा, नवांशहर, राहों, बलाचौर, जैजों, लुधियाना, टांडा दिल्ली शाहबाद हरियाणा, अलाहाबाद उत्तर प्रदेश, धुरी , नादौन हिमाचल मेलरकोटला, शाहकोट और भी विभिन्न शहरों से भी गुरु भक्त आए हुए थे l सभा द्वारा दर्शनार्थी भाई बहनों व सभी के लिए भोजन नाश्ते क़ी व्यवस्था क़ी गयी l
इस अवसर पर सभा चेयरमैन जे डी जैन, प्रधान एडवोकेट एस एल जैन सभा के वरिष्ठ उपप्रधान अश्वनी जैन महामंत्री रोहित जैन सहसचिव राहुल जैन केशियर जगदीश जैन अरविन्द जैन अमित जैन शाम लाल जैन, भूषण जैन निशि जैन अनिल जैन, स्कूल प्रधान कमल जैन, मैनेजर संजीव जैन शंटी, स्कूल प्रिंसिपल मंजू मोहन, गुरप्रीत तलजीत काजल, चैरिटेबल ट्रस्ट प्रधान अनिल जैन श्री महावीर जैन युवक मंडल के महामंत्री इशांत जैन अनिल जैन मनोज जैन नितिन जैन ऋषभ जैन भारत भूषण जैन लुधियाना महिला मण्डल प्रधान चन्दन माला जैन अंजू जैन अमिता जैन पूनम जैन पूजा जैन, निशि जैन, वीर कान्ता जैन, तानिया जैन दक्षा जैन, राकेश जैन, ईशा जैन अनीता जैन, सुनीता जैन रीटा जैन निधि जैन लुधियाना सुनील जैन जी विनोद जैन, नवीन जैन रमेश जैन ज्योति जैन विपन जैन मंजू जैन शशि जैन, भूषण जैन शाम लाल जैन, अमित जैन, सुरिंदर जैन प्रधान जैन सभा नवांशहर, रतन कुमार जैन सचिव जैन सभा नवांशहर, समस्त बंगा जैन समाज के गणमान्य उपस्थित रहे l