ट्रिप्लीकेन संभाग के सभी जैन परिवारों का सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम ट्रिप्लीकेन तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट के प्रबंधक न्यासी सुरेशकुमार संचेती ने की और सभी महानुभावो का स्वागत किया। मंगलाचरण एवं क्षमायाचना गीत का संगान श्री मदनलाल मरलेचा ने किया।
मूर्तिपूजक संघ की ओर से श्री रविंद्रकुमार नाहर ने कार्यक्रम के प्रति मंगलकामना व्यक्त की। श्री वर्धमान स्थानकवासी संघ की ओर से श्री आनन्द नागोरी ने इस प्रकार के आयोजन को प्रतिवर्ष आयोजित करने का विचार व्यक्त किया। ट्रिप्लीकेन की महिला समाज ने आचार्य श्री तुलसी द्वारा रचित सुंदर गीतिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मूर्तिपूजक समाज से श्री गौतमचंद छाजेड़, स्थानकवासी समाज से श्री देवीचंद सकलेचा एवं ट्रिप्लीकेन तेरापंथ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री वसंतलाल मरलेचा आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों की सहभगिता रही।
जैन तरुण मंडल के अध्यक्ष श्री धर्मचंद लुंकड़ ने इस कार्यक्रम के प्रति अपनी सराहना व्यक्त की। वक्तृत्व कला के धनी श्री गौतमचंद सेठिया ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। भवन व्यवस्थापक श्री महावीर संचेती की सहभागिता प्रशंसनीय रही। ट्रिप्लीकेन तेरापंथ ट्रस्ट के मंत्री श्री विजय कुमार गेलड़ा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई