अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के द्वारा संचालित जैन संस्कार विधि के अन्तर्गत तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई ने तेयुप सदस्यों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया। सितम्बर माह में जिन तेयुप सदस्यों का जन्मदिवस आ रहा है, उन सभी का सामुहिक वेबीनार जूम एप्प के माध्यम से जन्म संस्कार मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विजय गीत – लक्ष्य है ऊचां हमारा .. से हुआ।
तेयुप अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने सभी का स्वागत करते हुए सभी के प्रति शुभकामना संप्रेषित की एवं संस्कारकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री हनुमान सुखलेचा ने जैन संस्कार विधि के बारे में अवगत करवाया। तत्पश्चात अभातेयुप ह्री संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने नमस्कार महामंत्र के मंगल स्मरण के साथ जन्म संस्कार विधि का प्रारम्भ किया।
मंगल भावना पत्रक की स्थापना के बाद संस्कारकों एवं जन्म दिवस वाले सदस्यों ने तिलक लगाकर मोली बांधी। सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार से विधि का प्रतिपादन कर भगवान महावीर स्तृति, सामुहिक अर्हम् जप, मंगल भावना स्मरण करवाया। संस्कारक श्री गजेन्द्र खांटेड़, श्री पुखराज पारख, सहयोगी श्री किस्तूरचन्द मुथा, श्री हनुमान सुखलेचा ने श्री वज्रपंजर स्तोत्र, लोगस्स का ध्यान एवं चइत्ता भारहमं का जप करवाया।
श्री प्रवीण जी एवम् श्री ललित जी बंबोली ने विधि की सराहना करते हुए अपनी भावना व्यक्त की। व अगले एक साल के लिए संकल्प स्वीकार किये। कार्यक्रम का संचालन संस्कारक एवं तेयुप चेन्नई के उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र खांटेड ने किया ,एवम् सहमंत्री श्री संदीप मुथा ने आभार प्रकट किया।जानकारी जैन संस्कारक संतोष सेठिया ने प्रदान करवायी।।