सामूहिक जन्मोत्सव और किशोर फिएस्टा का शुभारम्भ
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् , चेन्नई द्वारा जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव और किशोर फिएस्टा का आयोजन के एल पी अभिनन्दन अपार्टमेंट में आयोजित किया गया।
नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। अभातेयुप जैन ह्री संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई, अभातेयुप धी संस्कारक श्री पुखराज पारख ने सहयोगी संस्कारक की भूमिका निभाई।
दिसम्बर एवं जनवरी माह में आने वाले किशोरों एवं युवाओं का जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि द्वारा मनाया गया। सभी ने त्याग प्रत्याख्यान किये। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा ने जन्मोत्सव वालों को अभातेयुप के तरफ से शुभकामनाएँ सम्प्रेषित की एवं तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में किशोर मण्डल द्वारा समायोजित किशोर फिएस्टा के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। अभातेयुप कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा ने किशोर मण्डल के सुन्दर आयोजन की सराहना की। तेयुप अध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा ने सभी का स्वागत करते हुए आभार ज्ञापन दिया। संस्कारकों द्वारा सुव्यवस्थित समायोजन के लिए साधुवाद दिया।
संस्कारकों द्वारा सभी को शुभाषंसा के साथ मंगल भावना पत्रक प्रदान किया। इस अवसर पर तेयुप सहमंत्री सन्दीप मुथा, युवा साथी, किशोरों के साथ अभिभावक एवं अन्य सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। किशोर फिएस्टा के आयोजन में किशोर मण्डल प्रभारी दिनेश बाफना, किशोर मण्डल संयोजक मयंक रांका, सहसंयोजक अनीष मरलेचा, फिएस्टा कार्यक्रम संयोजक हर्ष गादिया, सहसंयोजक चिराग बाफणा एवं अन्य किशोरों का विशेष योगदान रहा। सामूहिक वृहद मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम परिसम्पन्न हुआ।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई