स्वर्ण जयन्ती वर्षगाँठ संस्कार समारोह
रामसींगजी का गुड़ा निवासी चेन्नई प्रवासी श्रीमान् मदनलालजी श्रीमती चन्द्रकलाजी गादिया की शादी की 50वीं स्वर्ण जयन्ती वर्षगाँठ जैन संस्कार विधि द्वारा मनाई गई|
अभातेयुप संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ स्वर्ण जयन्ती समारोह जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित किया! तेयुप सहमंत्री श्री संतोष सेठिया ने सहसंकारक की भूमिका निभाई|
नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ! श्री अजीत, श्री प्रमोद गादिया ने मंगल भावना पत्रक स्थापित किया| श्रीमती प्रेमलता – श्री महावीरजी सेमलानी सुरत, श्रीमती राखी – श्री सुभाषजी सुराणा विल्लीपुरम् ने तिलक किया एवं मोली बांधी| पीहर पक्ष की तरह से चूदड़ी ओड़ाई गई| कल्याणमित्र डॉ शांतिलालजी सेठिया, जयप्रकाशजी गादिया ने विचार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ संप्रेषित की|
संस्कारक द्वारा गादिया परिवार को मंगल भावना पत्रक प्रदान और वृहद मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ! श्रीमती चंचल, श्रीमती संगीता गादिया ने संस्कारक का सम्मान किया|
इस अवसर पर आचार्य महाप्रज्ञ प्रतिभा पुरस्कार एवं जेटीएन संस्थापक श्री महावीर सेमलानी, तेयुप चेन्नई कार्यसमिति सदस्य गुणवंत खांटेड, महेन्द्र मरलेचा, अभातेयुप जेटीएन प्रतिनिधि श्री विनोद सेठिया सोलापूर, श्री विमल गादिया ठाणे के साथ गादिया परिवार के गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे| उपस्थित व्यक्तियों ने जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित कार्य की सराहना की!