श्री डूँगरगढ़ निवासी चेन्नई प्रवासी श्रीमती कनकदेवी – श्री जतनलालजी पुगलिया की सुपौत्री, श्रीमती खुशबू – श्री अनुराग की पुत्री, राजगढ़ निवासी श्रीमती प्रेमदेवी – श्री शिवरतनजी गधैया की दोहिती *सुश्री मोक्ष* का *नामांकरण जैन संस्कार विधि* द्वारा परिसम्पन्न हुआ!

तेयुप जैन संस्कार विधि संयोजक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ नामांकरण संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई! श्री प्रमोद गादिया एवं श्री संतोष सेठिया ने सहयोगी संस्कारक की भूमिका निभाई!

इस अवसर पर तेयुप सदस्य श्री महेन्द्र सिंघी, श्री अशोक तातेड़, गुलाब गुलगुलिया इत्यादि अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर सुश्री मोक्षा को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया! उपस्थित जैन एवं जैनेत्तर लोगों ने जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित नामांकरण संस्कार विधि की सराहना की!