माधावरम् स्थित जैन तेरापंथ नगर परिसर के दूसरे ब्लॉक में *श्रीमती रूकमणीबाई श्री रमेशकुमारजी बोथरा* का *नूतन गृह प्रवेश* जैन संस्कार विधि द्वारा परिसम्पन्न हुआ!तेयुप चेन्नई जैन संस्कार विधि संयोजक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के बाद सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार से विधि सम्पन्न करवाई!
तेयुप उपाध्यक्ष श्री प्रवीण सुराणा ने सहयोगी की भूमिका निभाई! वृहद् मंगलपाठ के बाद बोथरा परिवार को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया गया!
इस अवसर पर बोथरा परिवार के ज्ञातीजनों के साथ तेयुप सदस्य श्री इन्द्रचन्द बोथरा, श्री प्रसन्नकुमार बोथरा, श्री प्रवीण बाफणा, श्री राकेश बाफणा भी उपस्थित थे!
जैन संस्कार विधि : निरन्तर गतिमान प्रयोग
