माउंट रोड़, चेन्नई 06.07.2022 ; श्रीडूंगरगढ़ निवासी, चेन्नई प्रवासी तेयुप कार्य समिति सदस्य श्री सुरेन्द्र मालू सुपुत्र स्वर्गीय नरेंद्रजी मालू के नव प्रतिष्ठित मणिभद्रा मोबाइल का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि से हुआ।
अभातेयुप के त्रिआयामों में संस्कार के अन्तर्गत जैन संस्कार विधि द्वारा अभातेयुप ह्रीं संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती एवं अभातेयुप ह्रीं संस्कारक श्री हनुमान सुखलेचा ने नमस्कार महामंत्र के सामुहिक समुच्चारण से प्रारम्भ “शुभारम्भ संस्कार विधि” में अभातेयुप ह्रीं संस्कारक, तेयुप उपाध्यक्ष श्री संतोष सेठीया ने सभी के तिलक लगा, मौली बांधी एवं अपनी भावनाओं के साथ परिवार को बधाई दी। श्री सुरेन्द्र मालू एवं परिजनों ने मंगल भावना पत्रक की स्थापना की। संस्कारकों ने विविध मंगल मंत्रोच्चार के साथ विधिवत विधि सम्पादित करवाई।
अभातेयुप एवं तेयुप चेन्नई के साथ संस्कारकों ने इस विधि को अपनाने के लिए साधुवाद सम्प्रेषित किया। तेयुप मंत्री संदीप मुथा ने आभार व्यक्त किया। श्री सुरेन्द्र मालू ने शानदार, सात्विक, अल्पारम्भी जैन संस्कार विधि की सराहना के साथ संस्कारकों का साधुवाद किया एवं तेयुप चेन्नई को धन्यवाद दिया। वृहद मंगल पाठ के बाद संस्कारकों द्वारा मंगल आशीर्वचन के साथ मंगल भावना पत्रक प्रदान किया। इस अवसर पर परिजनों के साथ गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे। सभी ने जैन संस्कार विधि की मुक्तकंठ से सराहना की।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट, माधावरम्
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई