वानाग्राम, चेन्नई स्थित श्री धरमचन्द रणजीतकुमार लूंकड़ पूर्वाध्यक्ष तेरापंथ सभा और केवलचन्द रोहित माण्डोत (उपाध्यक्ष श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा) के जॉइंट वेंचर महावीर सिरेमिक वर्ल्ड कजारिया प्राइम प्लस .. तमिलनाडु के एकमात्र शो रूम में नवीन 4 ब्लॉक का शुभारम्भ संस्कार जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित हुआ।
नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण एवं मंगल भावना पत्रक की स्थापना के साथ अभातेयुप ह्री संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती एवं अभातेयुप धी संस्कार श्री माँगीलाल पितलिया ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि सम्पादित करवाई। जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी देने के साथ अभातेयुप उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा ने बधाई संप्रेषित की। तेयुप सहमंत्री संदीप मुथा ने आभार व्यक्त किया।
संस्कारक द्वारा वृहद मंगलपाठ से संस्कार विधि परिसम्पन्नता के साथ मंगल भावना पत्रक प्रदान किया। लूंकड़ एवं माण्डोत परिवार ने जैन संस्कार विधि द्वारा शुभारम्भ संस्कार करवाने के लिए संस्कारकों को साधुवाद दिया। इस अवसर पर लूंकड़, माण्डोत परिवार के साथ तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया, मंत्री गजेन्द्र खाँटेड़, तेरापंथ सभा ट्रस्ट बोर्ड साहूकारपेट के प्रबन्धन्यासी श्री विमल चिप्पड़, जैन विश्व भारती लाडंनू के मुख्यन्यासी श्री अमरचन्द लूंकड़, आचार्य भिक्षु जन्मस्थली कंटालिया के अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया, कजारिया, कोहलेर, नेक्सोन, अक्कोर्ड के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई