साहुकारपेट, चेन्नई 08.07.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई द्वारा साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन का डेमो बताया गया।
साध्वीवृन्द के नमस्कार महामंत्र के सामुहिक स्मरण के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ। तेयुप अध्यक्ष श्री विकास कोठारी, प्रबंधन मण्डल और संस्कारकों के साथ मंगलभावना पत्रक की स्थापना की। संस्कारक श्री पदमचन्द आंचलिया, संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती, संस्कारक श्री हनुमान सुकलेचा ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ रक्षाबंधन को जैन संस्कार विधि द्वारा कैसे मनाया जाएं, डेमो द्वारा बताया और उपस्थित जनमेदनी को जैन संस्कार विधि द्वारा रक्षाबंधन पर्व को मनाने का आह्वान किया।
संस्कारक तेयुप उपाध्यक्ष श्री संतोष सेठीया ने संचालन और तेयुप मंत्री संदीप मुथा ने आभार प्रकट किया। साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञा ने पावन पाथेय प्रदान किया। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संघीय संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।