नूतन गृह प्रवेश संस्कार
पट्टालम, चेन्नई 11.07.2022 ; श्रीडूंगरगढ़ निवासी, चेन्नई प्रवासी श्रीमती कनकदेवी श्री जतनलालजी पुगलिया के सुपुत्र श्री बिकास – श्रीमती ज्योति पुगलिया तेयुप चेन्नई के कार्यसमिति सदस्य (अनुराग-खुश्बू पुगलिया के भाई) का केएलपी अभिनन्दन अपार्टमेंट के नूतन गृह का प्रवेश जैन संस्कार विधि से सम्पादित हुआ।
अभातेयुप जैन संस्कारक श्री पदमचन्द आंचलिया, श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री हनुमान सुखलेचा, श्री पुखराज पारख, श्री संतोष सेठिया ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ गृह प्रवेश को जैन संस्कार विधि से परिसम्पन्न करवाया।
तेयुप मंत्री संदीप मुथा ने पुगलिया परिवार को बधाई सम्प्रेषण के साथ, जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश के कार्यक्रम को विधि पुर्वक करवाने के तेयुप और संस्कारकों को आमंत्रित करने के लिए साधुवाद दिया। श्री जतनलालजी पुगलिया, श्री कन्हैयालाल पुगलिया ने शानदार, सरलता से समझाते हुए गृह प्रवेश संस्कार को करवाने के लिए अभातेयुप संस्कारक टीम और तेयुप चेन्नई का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुगलिया परिवार के स्नेही स्वजनों के साथ तेयुप कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र मालू, सुरेश तातेड़ इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट, माधावरम्
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई