अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के त्रिआयम सेवा संस्कार संगठन जिसमे संस्कार के अंतर्गत मुनि श्री मोहजीत कुमार जी की प्रेरणा से आज श्रीमती रेखा देवी धर्मपत्नी श्री रमेश भंसाली की पखवाड़े (15) की तपस्या की तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि द्वारा आयोजित हुआ। संस्कारक श्री निलेश सालेचा ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ विधि प्रारंभ की ।
संस्कारक ने पंचपद वंदना करते हुए सुविधि मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम संपादित कराया । परिषद अध्यक्ष श्री संदीप ओस्तवाल ने भंसाली परिवार सहित पधारे सभी का स्वागत किया एवं तपस्या की अनुमोदना की। परिषद के निवर्तमान मंत्री श्री नवीन सालेचा , पूर्व तेयुप अध्यक्ष श्री रमेशभंसाली ने तप की अनुमोदना की। भंसाली परिवार ने परिषद द्वारा जैन संस्कार विधि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को सराहते हुए प्रशंसा की।