*जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा संगठन यात्रा*
गुडियात्तम ; जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अंतर्गत महासभा के कार्यसमिति की टीम संगठन यात्रा हेतु (तमिलनाडु) गुडियातम पहुंची। तमिलनाडु (उत्तर) के आंचलिक प्रभारी श्री देवराज आच्छा एवं कार्यसमिति सदस्य श्री विमल चिप्पड, श्री ललित दूगड़ के साथ तेरापंथ भवन, गुडियात्तम में मीटिंग आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष श्री हीरालाल गिरिया ने की एवं सभा की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
महासभा की ओर से सभी के स्वागत के पश्चात आंचलिक प्रभारी श्री देवराज आच्छा ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री हीरालाल गिरिया को मनोनीत किया। तेरापंथ सभा प्रभारी श्री विमल चिप्पड़ एवं ललित दुग्गड ने ने नवमनोनीत अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए ज्ञानशाला और चरित्रआत्माओं के रास्ते की सेवा आदि पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि गुड़ियातम चातुर्मासिक क्षेत्र रहा है तथा भवन का सदुपयोग आध्यात्मिक कार्यों के लिए हो, समय-समय पर संघीय कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे, विशेष आह्वान किया। चेन्नई में आगामी 31 जुलाई की कार्यशाला व सभा प्रतिनिधि सम्मेलन में संभागी बनने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर सभाध्यक्ष श्री हीरालाल गिरिया, मंत्री श्री सुशील गिरिया, पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य श्री रिकबचंद, सज्जनराज गिराया, मानमल नाहर, रमेश गादिया, दीपक समदडिया, अभय समदडिया, भरत गिरिया एवं महिला मंडल बहनों की विशेष उपस्थिति रही। मंत्री श्री सुशील जी गिरिया के आभार ज्ञापन के साथ बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संगठन यात्रा संपन्न हुई।