ज्ञान युवक मंडल, रायपुरम द्वारा एस एस जैन ट्रस्ट, रॉयपुरम के सहयोग से गुरुदेव जयतिलक जी मरासा के पावन सानिध्य में दिनांक 23 सितंबर 2022, शुक्रवार को जैन भवन, रायपुरम में एडवांस्ड मास्टर साउंड थेरेपिस्ट इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ साउंड हीलिंग की श्रीमती पूजा दुगड द्वारा ध्वनि उपचार शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुजा जी ने गंभीर और सामान्य शारीरिक बीमारी, गहरी भावनात्मक और मानसिक विकार, सर्जरी के बाद त्वरित वसूली, चक्र संतुलन, सपेस सफाई और आध्यात्मिक ज्ञान गहन विश्राम, तनाव में कमी, मन विषहरण निर्देशित ध्यान, आभा सीखना, शक्ति प्रशिक्षण, शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक के लिए समग्र उपचार कल्याण और आध्यात्मिक का ज्ञान
ध्वनि उपचार से करवाया। दो बेच में करीब 70 जनों ने भाग लिया। सभी को यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी लगा। पुजा जी दुगड़ का सम्मान मण्डल द्वारा माला व स्मृति चिन्ह से किया गया।