Share This Post

Featured News / ज्ञान वाणी

जैन भवन का धार्मिक-सामाजिक क्षेत्र में सदुपयोग हो : मोफतराज मुणोत

जैन भवन का धार्मिक-सामाजिक क्षेत्र में सदुपयोग हो : मोफतराज मुणोत

सामायिक, स्वाध्याय एवं जैन भवन बेंगलुरु का हुआ उद्घाटन

 बेंगलुरु। यहां राजाजी नगर क्षेत्र में राघवेंद्र मठ के समीप श्री जैन रत्न हितेषी श्रावक संघ ट्रस्ट (कर्नाटक) बेंगलुरु के एच. उत्तमचंद प्रमिला भंडारी सामायिक, स्वाध्याय भवन एवं जैन भवन का उद्घाटन को सानन्द सुसम्पन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितेषी श्रावक संघ के संयोजक- संरक्षक मंडल मोफतराज मुणोत (मुंबई), संघ के राष्ट्रीय संघाध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाशचंद्र टाटिया की अध्यक्षता में इस अवसर पर अतिथियों, दानदाताओं एवं ट्रस्टियों का स्वागत सत्कार भी किया गया । बेंगलुरु संघ एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष पदमराज मेहता ने सभी का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि आचार्यश्री हीराचंद्रजी म.सा. एवं उपाध्यायप्रवर श्री मानमुनिजी म.सा. के प्रति संघ सदस्यों की अटूट निष्ठा भाव से यह भवन निर्माण का अनूठा स्वप्न साकार हुआ है। संघ सदस्यों के तन, मन व धन से प्रदत्त सहकार से ही आज का स्वर्णिम मंगलमय प्रसंग हुआ है। संघ प्रमुख चेतनप्रकाश डूंगरवाल ने पदमराज मेहता एवं समस्त कार्यकारिणी को बधाई संप्रेषित की। मंत्री गौतम ओस्तवाल ने संचालन किया।
इस अवसर पर अतिथियों के कर कमलों से मुख्य लाभार्थी एच् उत्तमचन्द प्रमिला अनुराग भण्डारी, मेहता प्रवचन हाल के लाभार्थी पदमराज अमित आशीष मेहता, नाहटा रिसेप्शन हाल एवं आराधना हाल के लाभार्थी प्रकाशबाई ,दलीचंद, विजयाबाई नाहटा, मेहता एवं मरलेचा डाइनिंग हॉल के लाभार्थी  महावीर, विमल, अशोक मरलेचा और  धनरूप चन्द, अभिजीत, अमित मेहता तथा जैन भवन लॉबी के धनरूप चन्द, अभिजीत, अमित मेहता का,  लिफ्ट के लाभार्थी मीठालाल मकाणा का, सभी विशिष्ट सहयोगियो-लाभार्थियों का बहुमान किया गया।
गणेशमल गुगालिया, सुरेश अभिषेक मांडोत, गौतम नाहर, सुधाकर, कर्नाटक सरकार में शिक्षामंत्री एवं राजाजी नगर के विधायक सुरेश कुमार को विशेष सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के मंत्री छगनमल लुनावत ने भवन की जारी योजनाओं से सभा को अवगत कराया।
प्रकाशचंद टाटिया ने संघ महिमा का बखान करते हुए बेंगलुरु संघ के सत्कार्यो की अनुमोदना की तथा सामयिक स्वाध्याय के क्षेत्र में सभी से विशेष सहकार हेतु निवेदन किया। मोफतराज मुणोत ने कहा कि भवन निर्माण से सफलता का पहला पड़ाव यशस्वी हुआ है परंतु संघ की जिम्मेदारी बढ़ी है और इस भवन के सदुपयोग के लिए विशेष अभियान चलाना है।
इस अवसर पर मंचासीन अखिल भारतीय संघ के कार्याध्यक्ष आनन्द चौपड़ा, बैंगलोर संघ के कार्याध्यक्ष धनरूप चंद मेहता, रत्न हितेषी युवक संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष मनीष मेहता, अखिल भारतीय महिला अध्यक्ष मंजू भण्डारी, रत्न युवक संघ अध्यक्ष मनीष सांखला, मंत्री निखिल गुंदेचा,  महिला मंडल अध्यक्ष गुणवंती  सांखला, मंत्री वनिता मरलेचा, भवन निर्माण समिति संयोजक सुरेश भण्डारी, रमेश गुंदेचा, कोषाध्यक्ष जसवंत छाजेड़ के अलावा समस्त जैन समाज की कई गौरवान्वित संस्थाओं के पदाधिकारियों की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने आधुनिक भवन को समाज के लिए उपयोगी सौगात बताया। सहमंत्री महेंद्र पगारिया ने आभार ज्ञापित किया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar