चेन्नई, 5 अप्रैल 2025 – जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा “जॉब्स फेयर” का आयोजन स्थानीय JATF होस्टल में अत्यंत भव्यता और आयोजनात्मक कुशलता के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आर. के. झावर विशेष रूप से उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जीतो चेन्नई चैप्टर्स के चेयरमैन श्री राजेश जी चंदन, अरुण ओस्तवाल, आकाश चौहान,जॉब्स कन्वीनर अजय नाहर, श्रीपाल छाजेड़, डी. के. जैन, अश्विन राठौर और जितेन्द्र भंडारी आशीष सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
जॉब्स फेयर के प्रमुख आकर्षण:
35 प्रमुख कंपनियों की भागीदारी और 385 से अधिक पंजीकृत प्रतिभागी: मै से इस आयोजन में चेन्नई की प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों ने भाग लिया और सैकड़ों नौकरियों के अवसर प्रस्तुत किए।
ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू एवं चयन प्रक्रिया: लगभग 207 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर साक्षात्कार में भाग लिया, जिनमें से कई को ऑन-द-स्पॉट 9 लोगो को ऑफर लेटर 124 लोगो को शॉर्टलिस्ट किया गया।
जॉब्स फेयर में उपस्थित विशिष्टजन: इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति, पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से जीतो चेन्नई व चेन्नई प्लस के पदाधिकारी, यूथ विंग और लेडीज विंग के सदस्य, कंपनी प्रतिनिधिगण, समाजसेवी और कई वरिष्ठ जैन सदस्यगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सीएस आशीष एवं निकिता लोढ़ा द्वारा सटीक और प्रभावी तरीके से किया गया।
यह आयोजन युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर दिलाने, उनकी प्रतिभा को निखारने और उन्हें व्यावसायिक सफलता की राह पर अग्रसर करने के उद्देश्य से किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. झावर ने अपने संबोधन में कहा कि जीतो द्वारा किया गया यह प्रयास समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है। वहीं, विशिष्ट अतिथियों ने भी इसे समाज के उत्थान हेतु प्रभावी और प्रेरणादायक कदम बताया।
इस कार्यक्रम मै ललित कानूगा,सुरेश गुंदेछा,पंकज कांकरिया,कुशल नाहर, अक्षय सेठ, राकेश घोड़ा,विनोद कोठारी, अमित जैन, अंकित सिरोया ,नातेश जैन, सुदर्शन बोहरा, शुभम भंडारी,विजय गोलेछा, रणजीत जैन, सोनाली दुगर, सुरभी, शानू जैन, कुणाल जैन, पिंकी भंडारी, शिल्पा कोठारी, अनुभा, कोमल, आदर्श , हिमांशु, यक्षीत jian आदि सभी महिला युवा शाखा ने अपनी अमूल्य सेवाएं दीl