बेंगलुरु। जीतो बैंगलोर चैप्टर, जीतो लेडीज़ विंग और जीतो यूथ विंग के जैन्स गोट टैलेंट में लगभग 300 प्रतियोगियों ने ऑडिशन के लिए गायन, नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों के साथ प्रतिभाओं ने भाग लिया, जिसमें से 120 को क्वार्टर फाइनल के लिए चुना गया। आरवी टीचर्स कॉलेज के सभागार में क्वार्टर फाइनल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के आह्वान के साथ की गई थी। जीतो सदस्यों, प्रतिभागियों और उनके परिवारों की उपस्थिति में जीतो के चेयरमैन श्रीपाल खींवसरा और लेडीज विंग की चेयरपर्सन मधु दोशी ने अपना संबोधन दिया। इस आयोजन का संचालन और प्रभार सचिव पिंकी जैन, नीलम बंब, अनीता पीरगल और सीमा जैन ने किया।
क्वार्टर फाइनल में 48 गायन, 44 नृत्य और 27 अन्य प्रतिभा प्रतिभागी थे, जोकि 12 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के थे। पूरे कर्नाटक में पहली बार प्रतिभागियों द्वारा जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। जीतो अपैक्स के तेजराज गुलेच्छा, प्रकाश सिंघवी, सिंधु मनोज, ललिता गुलेच्छा, जीतो कार्यकारिणी सदस्य, जीतो यूथ विंग की चेयरपर्सन कोमल भंडारी और सचिव मितेश जैन और अन्य जीतो युवा सदस्यों ने इस शो के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जीतो के सहमंत्री सज्जन राज मेहता ने बताया कि निर्णायक मंडल के सत्य प्रकाश, रीना हेब्बार, तारक ज़ेवियर, रूपा ज़ेवियर व राहुल शर्मा ने क्वार्टर फाइनल के प्रतिभागियों की प्रतिभा का पुरजोर आनंद लेते हुए सेमीफाइनल के लिए चयन किया। ललित करबावाला, जीतमल जैन, गौतम जैन , प्रणव एम साकरिया, सिद्धार्थ पटवा व माधवी लूनिया ने पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया। मेहता ने बताया कि सेमीफाइनल 13 अक्टूबर 2019 को आयोजित किया जाएगा ।