सामायिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक इतिहास मार्तण्ड अखण्ड बाल ब्रह्मचारी आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हस्तीमलजी म.सा का 34 वां स्मृति दिवस वैशाख शुक्ल अष्ठमी को बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट में स्थित स्वाध्याय भवन में स्वाध्याय दिवस के रुप में मनाया गया |
उपकारी गुरुदेव के गुणगान करते हुए वरिष्ठ स्वाध्यायी आर वीरेन्द्रजी कांकरिया ने आचार्य हस्ती की कृति जैन धर्म का मौलिक इतिहास का उल्लेख किया व सामायिक स्वाध्याय को दैनिक जीवन में बराबर करने की प्रेरणा की |
श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने आचार्य हस्ती के जीवन में घटित अनेक चमत्कारी घटनाओं व प्रसंगों का उल्लेख किया,स्वयं के जीवन में अनुभव किये प्रसंग पर प्रकाश किया और कहा कि आचार्य हस्ती की साधना इतनी निर्मल थी कि उन्हें भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पूर्वाभास हो जाता था |
कमलजी चोरडिया ने आचार्य हस्ती के प्रिय भजन उठ जाग मेरे चैतन्य प्रभु को अति सुन्दर राग में सुनाया | वरिष्ठ स्वाध्यायी लीलमचन्दजी बागमार इंदरचंदजी कर्णावट ने गुरु हस्ती की स्तुति की | श्राविका मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती शशिजी कांकरिया ने सामायिक पर पद्य रुप मे सुन्दर स्तुति की | युवक परिषद् के अध्यक्ष सन्दीपजी ओस्तवाल ने आचार्य भगवन्त के सिध्दांत पक्ष में मजबूती व दृढ़ता पर प्रकाश किया |
पुण्य स्मृति दिवस पर श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कोषाध्यक्ष प्रकाशचंदजी ओस्तवाल उपाध्यक्ष गौतमचन्दजी मुणोत रुपराजजी सेठिया बाबुधनपतराजजी सुराणा पदमचन्दजी दीपकजी योगेशजी श्रीश्रीमाल उच्छबराजजी गांग जितेन्द्रजी कर्णावट वीरेन्द्रजी ओस्तवाल महावीरजी कर्णावट आदि स्वाध्यायी बन्धुवरों ने दो-दो सामायिक की साधना की |
प्रेषक : श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु स्वाध्याय भवन, 24/25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट, चेन्नई तमिलनाडु