अपनी विरासत को सुरक्षित, संवर्धित एवं गौरवान्वित करने वाला उपक्रम है जैन संस्कार विधि। यह विधि हर किसी के लिए सरल, सुगम, सात्विक, मित्तव्ययी, हृदयगम, जनोउपयोगी है। जैन संस्कार विधि जैनं जयति शासनम् के अन्तर्गत अपने जैन संस्कारों को सुरक्षित रख अपनाने में योगभूत बन रही है। चेन्नई के होटल लीला पेलेस में जैन संस्कार विधि से समायोजित पाणीग्रहण संस्कार अभातेयुप जैन संस्कारक टीम चेन्नई ने संपूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के द्वारा संपन्न करवाया।
नमस्कार महामंत्र से शुरुआत कर संस्कारक श्री पदमचंद आंचलिया, श्री स्वरूप चन्द दाँती ने संपूर्ण सात फेरों की जानकारी वर-वधु को बताते हुए सात फेरे पूर्ण करवाये। संस्कारक श्री मांगीलाल पितलिया ने सभी को तिलक लगाया एवं संस्कारक श्री संतोष सेठिया ने सभी को मोली बांधी। अनेक रोचक प्रसंगों द्वारा संस्कारको ने कार्यक्रम को सुनियोजित एवं व्यवस्थित तरीके से संपादित किया। तेयुप मंत्री ने नवदम्पति को शुभाशंसा देते हुए अभातेयुप जैन संस्कार टीम को सुन्दर, सुव्यवस्थित सम्पादन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने बोकाड़िया एवं चोरडिया परिवार को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने तेयुप चेन्नई को यह मौका प्रदान किया।
तेरापंथ सभा से सीए एमजी बोहरा ने संस्कारक टीम के साथ मंगलभावना पत्रक देते हुए कहा कि जैन संस्कार विधि में जैन मंगल मंत्रों का शुद्ध भावों से उच्चारण कर, उच्च विचारों से सम्पादित संस्कारों का सम्पादन किया जाता है। मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी मांगलिक कार्यों यथा जन्म संस्कार, विवाह, स्वर्ण/रजत जयंती, मृत्यु, उठावणा के कार्यों के साथ गृह प्रवेश, शिलान्यास, दीपावली एवं लोकोत्तर कार्यों जैसे तप, संथारा इत्यादि लगभग हर सामाजिक कार्यों का मंगल मंत्रोच्चार के साथ जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित किये जा सकते हैं।
जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा कार्यसमिति सदस्य श्री संजय बांठिया (बंगलोर) ने भी जैन संस्कार विधि की उपयोगिता, सहजता के बारे में बताया एवं तेयुप चेन्नई एवं संस्कारकों द्वारा कार्यक्रम को शानदार तरीक़े से करवाने के लिए अपनी और परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
अपने परिवार में प्रथम बार आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए वरपक्ष की ओर से दादाजी अनोपचन्द चोरड़िया, वधु पक्ष से अमरचन्द, अनीलकुमार बोकड़िया ने सुन्दर समायोजन के लिए अभातेयुप जैन संस्कारक स्वरूप चन्द दाँती, पदमचन्द आंचलिया, मांगीलाल पितलिया, संतोष सेठिया के साथ तेयुप, चेन्नई को धन्यवाद दिया एवं आगे भी अपने परिवार में जैन संस्कार विधि द्वारा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को करने की इच्छा जताई।
इससे पूर्व अभातेयुप जैन संस्कारक टीम चेन्नई ने नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ कर सौभाग्यवती मेघना का चिरंजीवी श्रेयांस के साथ शुभ वेला में मंगल मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार परिसम्पन्न करवाया। इस संस्कार को समायोजित करवाने में श्रीमती मालाबाई, संतोषकुमार कातरेला का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर शांतिलाल भण्डारी, अनीता बोकड़िया के साथ अनेकों गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे। सभी ने इस विधि की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए अपने उपयोग में लेने की इच्छा व्यक्त की। वृहद मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई