आज विश्व पृथ्वी दिवस राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल द्वारा चल रहे हरित प्रदेश अभियान के तत्वावधान में जे टी सुराना जैन विद्यालय पार्क टाउन में वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण करके मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ मुथुकुमार प्रोग्राम ऑफिसर डिपाट्रमेंट ऑफ एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज गवर्नमेंट ऑफ तमिलनाडु ने विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। स्कूल की प्रिंसिपल ससीकला ने पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी।
इस मौके पर नॉर्थ चेन्नई सचिव फतेहराज जैन ने कहा मातृभूमि और माता स्वर्ग से भी बढ़कर है। भारतीय परंपरा में भी पृथ्वी को मां का दर्जा हासिल हैl पृथ्वी के प्राकृतिक वातावरण की सुरक्षा करना हमारा दायित्व हैl 22 अप्रैल को विश्वभर मैं पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्वी को बचाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना होगा क्योंकि इसकी अपेक्षा मानव के साथ सभी प्राणियों के लिए खतरनाक साबित हो रही है।
जलवायु परिवर्तन का एक उदाहरण 2013 मैं फरवरी महीने में कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी, जिसकी वजह से पर्यावरण को क्षति पहुंची थी। खतरों की सार्वजनिक मार् गरीब लोगों पर पढ़ती है, इसलिए यह और भी चिंताजनक हैl पर्यावरण का असर मौसम पर भी पड़ता है, ऋतुएं बदलती है। धरती का औसत तापमान बढ़ने से पानी की किल्लत बढ़ती हैl
इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि पृथ्वी के पर्यावरण को बिगाड़ने वाली गतिविधियों को हतोत्साहित करें हर व्यक्ति अपने स्तर पर पृथ्वी को बचाने की इस मुहिम में शामिल हो सकता है। जैसे हम यदि अपने घर पर बिजली का इस्तेमाल कम करें, पानी जरूरत से ज्यादा व्यर्थ ना करें, ज्यादा जरूरी ना होने पर अपने वाहन की जगह सार्वजनिक परिवहन का उपयोग लेl
ऐसे कई संसाधनों पर ध्यान दे तो यह भी उत्सर्जन में कमी लाना होगा। पृथ्वी हमें स्वर्ग जैसा आनंद देगी। आओ हम सब मिलकर इस और ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। इस मौके पर एक्सनोरा के गोविंदराज, सारथी, तमिल मनी, स्कूल की अध्यापिकाओ एवं कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे स्वागत भाषण राजा, पद्मा, एवं पीटी सर आदि ने पूरा प्रोग्राम सम्भाला।