एफ टी एस महिला समिति चेन्नई ने 21 अगस्त को श्रीमती विमलाजी दम्मानी के निवास स्थान पर वर्ल्ड सीनियर सिटीज़न डे के उपलक्ष्यमें “जी ले ज़रा “कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कहते हैं न ,ओल्ड इस गोल्ड वैसे ही हम सबको अनुभव हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ओंकार मंत्र के साथ हुई। 45 सदस्य एवं 20 सीनियर सिटीज़न महिलाएँ हमारे कार्यक्रम में उपस्थित थी। हम सबने मंत्रोच्चार करके उनके ऊपर फूलों की वर्षा की।ऐसी ऐसी महिलाओं को हमने निमंत्रण दिया था जो अब कभी बाहर नहीं निकलती हैं पर अपने समय में भी वह बहुत एक्टिव थी। अभी भी कुछ महिलाएँ घर में ही रहकर बहुत से कार्य कर लेती है।
दो तीन महिलाओं की उम्र 75-90 की थी पर अभी भी वह स्वेटर बना बनाकर बाँटती हैं कोई किताबें लिखती हैं कोई डे केयर होम चलाती हैं ।इन सबके सामने हमारा काम तो नगण्य हैं। अध्यक्ष वीणा झवर ने सबका स्वागत किया। हमारी प्रेरणा स्तोत्र राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती लताजी मालपानी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती विमला दम्मानी उपस्थित थी। लताजी मालपानी जी ने हमें काफ़ी प्रेरणा दायक अच्छी अच्छी बातें बतायी और पधारे हुए मेहमानों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की सूत्रधार रश्मि चांडक ने सभी सीनियर सिटीज़न अतिथियों का परिचय दिया और उन्होंने भी हम सबसे अपने अपने अनुभव साझा कीये। वे सभी बहुत ही खुश नज़र दिखाई दे रही थी। काफ़ी महिलाएँ तो एक दूसरों से बहुत वर्षों बाद मिली थी। हमें बहुत बहुत आशीर्वाद प्राप्त हुआ। ऐसे कार्यक्रम बार बार हो ऐसी उन्होने इच्छा व्यक्त की ।
बाद में भी उनके साथ तम्बोला का गेम खेला गया पुराने फ़िल्मी गाने लगाए गए । आए हुए अतिथियों को उनके फ़ोटो के साथ बनाया हुआ सर्टिफ़िकेट दिया गया और उपहार दिया गया ।
हम सबने उनके साथ नाश्ते का लुत्फ़ उठाया ।सभी संयोजकों नेअपनी अपनी ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाई ।बहुत ही प्रसन्न एवं खुले वातावरण में हमारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।