रायपुरम में स्थित जी .के. जैन विद्यालय प्रांगण में दिनांक 14/1/ 2023 को गुड और चावल से मिट्टी के बर्तन में बने पोंगल को सूर्य को अर्पित कर पारंपरिक त्योहार पोंगल मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के तरफ से श्री जैन शिक्षण संघ के उपाध्यक्ष श्री श्रीपाल कोठारी, जी.के. जैन स्कूल के पत्राचारक श्री महावीर कोठारी, हायर सेकेंडरी के श्री ज्ञानचंद कोठारी, प्राईमरी हिंदी माध्यम के सचिव श्री अशोक जी वैद्य सदस्य के रूप मे श्री रिषभ कोठारी उपस्थित रहे ।
विद्यालय के अध्यापिकाओ द्वारा तथा छात्रों के द्वारा सामूहिक रूप से संपूर्ण विधि विधान से पोंगल बनाया गया। स्वादिष्ट पोंगल बनाने वाले छात्रों को वरियता क्रम से पुरस्कृत किया गया। छात्रों द्वारा रंगोली स्पर्धा भी आयोजित किया गया। विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
इस महोत्सव पर उपाध्यक्ष श्री श्रीपाल कोठारी जी ने पोंगल की शुभ आशीष देते हुए कहा यह त्योहार संपन्नता एवं ऊर्जा का प्रतीक है । आप सभी समृद्ध एवं उर्जा वान रहे। सचिव श्री ज्ञानचंद कोठारी ने बधाई देते हुए इसकी प्राचीनता के बारे में बताते हुए कहा कि यह त्योहार मुख्य रूप से किसानों की खुशियों से जुड़ा है जिनको हम अन्नदाता कहते हैं ।
वहीं विद्यालय के पत्राचारक श्री महावीर कोठारी जी ने अपने शुभकामना संदेश में विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओ, एवं छात्रों को बधाई देते हुए कहा की यह त्योहार नयी स्फुरण एवं श्रृजन का मुख्य त्यौहार है ।
अंत में महाप्रसाद वितरण किया गया तथा लोगों ने एक दूसरों को बधाइयां दी।