बेरछा नगर की धन्य धरा पर चर्तुमास के अन्तर्गत परम पुज्य साध्वी भगवन्त प्रियदर्शना श्री जी, कल्पदर्शना श्री जी एवं बाल साध्वी लब्धी दर्शना श्री जी की नि श्रा मे उपवास एकासना व आयंबिल की तपस्या निरंतर चल रही है तथा दैनिक प्रवचन चल रहे है । प्रवचन मे बड़ी संख्या मे जैन वअजैन समाज के लोग भाग ले रहे है। विगत दिनो महाराज साहेब ने प्रवचन मे बताया कि मानव जीवन बड़ी मुश्किल से मिलता है।
इस जीवन मे धर्म संस्कार को प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है । माता पिता बच्चो कई प्रकार की शिक्षा दिलाते है क ई प्रकार के आर्ट सिखाते है उनको होशियार बनाने के लिए पुरा प्रयत्न करते है लेकिन धर्म संस्कार नही दे पाते है बिना धर्म संस्कार के जीवन सुगंध रहित फूल के समान होता है जिसकी कोई किमत नही होती है ।अतः धर्म संस्कार डालना जरूरी है ।
पिछले दिनो जैन संत श्री काम कुमार नंदी की बर्बरता से की गई हत्याके विरोध मे कहा किसंतसमाज की अनमोल धरोहर होते है उनकी हत्या होने से समाज को बहुत ही अपमानित होना पड़ा है ।
साध्वी भगवन्त के निर्देशानुसार हत्या के विरोध मे जैन समाज द्वारा मोन रैली निकाली गई तथा हत्यारो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति महोदया के नाम से आवेदन श्री नायब तहसीलदार महोदय को दिया गया ।