माधावरम्, चेन्नई 24.08.2022 ; श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ माधावरम ट्रस्ट के तत्वाधान में आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल में मुनि श्री सुधाकरकुमारजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के सान्निध्य में पर्युषण पर्व का आगाज हुआ। जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखकर लगा जैन सैलाब उमड़ रहा। आत्मा के इस उत्सव में श्रद्धालु अत्यंत उत्साह से भाग ले रहेl कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ नगर की बहनों ने मंगलाचरण से किया।
मुनि श्री सुधाकरकुमारजी ने कहा कि पर्यूषण आत्म शुद्धि का प्रेरक-उत्प्रेरक है। ये पर्व आत्मचिंतन, आत्ममनन, आत्मपरीक्षण की प्रेरणा देता है। पर्युषण पर्व आत्म जगत में क्रांति का उत्सव है। पर्युषण में मैत्री भाव उपशम भाव व तपो भाव की वृद्धि का लक्ष्य रखना चाहिए।
साधना से जीवन का सुधार संभव
मुनि श्री ने आगे कहा कि अभ्यास और साधना से जीवन का सुधार और बदलाव संभव हैl जो पापी और दुर्बल मनोबल वाला व्यक्ति होता है, वह भी नियमित अभ्यास के द्वारा अपने विचार और व्यवहार को पवित्र और सुन्दर बना सकता है। पर्युषण का समय जीवन के शोधन और परिवर्तन का समय है। इस पर्व पर दूसरों की ओर नहीं झांककर अपनी और देखना चाहिये। पर्युषण में उपवास और तपस्याएं होती है, पर केवल निराहार रहना ही तपस्या नहीं है। उसके साथ अपने शुद्ध आध्यात्मिक स्वरूप के निकट निवास करना चाहिये। उप और वास मिल – कर उपवास शब्द का निर्माण हुआ है। उपवास के साथ स्वाध्याय, जाप और ध्यान की साधना कर आत्मा के पवित्र स्वभाव मे रमण करना चाहिये।
मुनि श्री ने विशेष प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि साधक को अपने लक्ष्य को निर्धारण स्पष्ट करना चाहिये। लक्ष्य की स्पष्टता के बिना सारा परिश्रम व्यर्थ हो जाता है। आज कल व्यक्तित्व विकास के प्रशिक्षण मे लक्ष्य के निर्धारण पर बल दिया गया है।
मुनि श्री नरेशकुमारजी ने खाद्य संयम दिवस पर बोलते हुए कहा आहार से ही आरोग्य और आरोग्य से ही अध्यात्म की प्राप्ति संभव है। हमें दबा-दबा कर नहीं चबा-चबा कर खाना है। पर्युषण पर्व के अवसर पर अनेक भाई बहनों ने उपवास का प्रत्याख्यान किया। इस अवसर पर संयोजक सुरेश रांका ने बताया कि माधावरम में 8 दिन अखंड नमस्कार महामंत्र का अनुष्ठान चलेगा एवं रात्रि में तेरापंथ इतिहास पर मुनिवर का प्रवचन होगा।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी – श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई