चेन्नई. गुरुदेव मेडिकल फाउंडेशन एवं जीवजंतु कल्याण बोर्ड द्वारा जीवदया कार्य के अन्तर्गत पक्षियों के लिये जल उप्लब्ध कराने के उदेश्य से जल कुंडो का निशुल्क वितरण कोडम्बाकम स्थित शक्ति वुमन होस्टल के 50 विद्यार्थियो को किया गया।
पेरम्बूर मे कॉर्पोरेशन महिला हाई स्कूल के विद्यार्थियो और शिक्षकों को 60 जलकुंड वितरित किए गए। फाउंडेशन के संस्थापक फतेहराज जैन ने बताया की पहले खेतो की पहली फसल का कुछ हिस्सा पक्षियों और जानवरो को देने का प्रावधान था।
फाउंडेशन ने अब तक 700 जल कुंडो का वितरण किया है। इस अभियान में राज्य के अधिकरी विनोद जैन, हेमंत कुमार,एक्सनोरा के गोविंदराज, तमिलमणी, वसुधंरा का सहयोग रहा।