श्री ॲाल इंडिया स्थानकवासी जैन कॉन्फ़्रेंस महिला शाखा की और से “ जीवदया “ अंतर्गत गो-शाला मे गोमाता को अन्नदान ! लाभार्थी बने जैन कॉन्फ़्रेंस के नवनिर्वाचित वरिष्ठ मार्गदर्शक सुभाष जी सुराणा परिवार! नव वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर श्री ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कॉन्फ़्रेंस एवं स्वानंद महिला मंडल के मध्यम से राधेश्याम गौ शाला में गो- माताओं के लिए अन्नदान( पुरणपोली) का आयोजन जैन कॉन्फ़्रेंस के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री सुभाषजी सुराणा परिवारद्वारा किया गया!
इस अवसरपर जैन कॉन्फ़्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रा. अशोकजी पगारिया, लताजी पगारिया, सुरेखाजी कटारिया, आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ के अध्यक्ष एवं जीवन प्रकाश योजना के पुर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी, जैन कॉन्फ़्रेंस पंचम झोन के अध्यक्ष नितिन जी बेदमुथा, वरिष्ठ मार्गदर्शक सुभाषजी सुराणा रा. का. सदस्य विलास जी पगारिया, संदेश जी गादिया, सुभाष जी ओस्तवाल, देवेंन्द्र पारख पंचम झोन युवाध्यक्ष, आ नि प्रा श्री संघ के विश्वस्त जवाहरजी मुथा, संघ के एवं महासंघ के कोषाध्यक्ष नेनसुख जी मांडोत, महामंत्री राजेंन्द्र छाजेड, प्रा. प्रकाश जी कटारिया, दिलीप भंसाली, उमेश एवं शीतल जी भंडारी, स्वानंद की अध्यक्षा शोभा जी बंब, संजय जी खाबीया, सागर एवं वर्षा सुराणा , पुंगलीया जी एवं सौ पुंगलीया आदि मान्यवर इस शुभ अवसर पर उपस्थित थे!
उपस्थित सभी जैन कॉन्फ़्रेंस के पदाधिकारियों को इस अवसर पर नवाज़ा गया! प्रा पगारिया, नितीनजी बेदमुथा, सुभाष जी ललवाणी, देवेन्द्र पारख, संदेश गादिया, सुरेखाजी एवं प्रकाशजी कटारिया ने अपनी बात रखी और जीवदया के माध्यम से शुरु हुये इस प्रथम उपक्रम की सबोने सराहना की! पिंपरी चिंचवड के इलाक़े में पंचम झोन का एक कार्यालय हो यह सुझाव पदाधिकारियों ने रखा और उसकी अनुमोदना हुई!