जीतो बेंगलूरु नॉर्थ की वार्षिक आम सभा सम्पन्न
जीतो बेंगलुरु नॉर्थ चैप्टर 2023-24 की वार्षिक द्वितीय आमसभा होटल रेनाइसेंस में आयोजित हुई। जीतो बेंगलुरु नार्थ चैप्टर के अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यकाल की सफलता का श्रेय समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह दो वर्षीय कार्यकाल ने नई ऊँचाइयों को छुआ। मुख्य सचिव सुधीर गादिया ने प्रतिवेदन सभा के समक्ष रखते हुए सभी के सहयोग की सराहना की। कोषाध्यक्ष विजय सिंघवी ने 2023-24 कार्यकाल के संपूर्ण आय व्यय का ब्यौरा विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया जिसे सदन ने सर्व सम्मति से पारित किया।
चुनाव अधिकारी सुभाष सिंघवी एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र नाथ ने निष्पक्ष चुनाव कराकर निर्वाचित प्रबंध समिति सदस्यों की घोषणा की।
आम सभा की संपन्नता के पश्चात आगामी 2024-26 कार्यकाल के लिए सर्व सम्मति से विमल कटारिया का अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष विमल कटारिया ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कमल पूनमिया , दिनेश बाफना को उपाध्यक्ष, विजय सिंघवी को महामंत्री एवं नरेंद्र आछा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। महामंत्री विजय सिंघवी ने बताया कि जीतो बेंगलूरु नार्थ की महिला व युवा विंग पदाधिकारियों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी।
सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर जीतो बेंगलूरु साउथ चैप्टर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजीत सोलंकी ने कहा साउथ और नार्थ दोनों चैप्टर मिलकर जैन समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। नार्थ चैप्टर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल कटारिया ने कहा मेरा सौभाग्य है जो जीतो जैसी संस्था का नेतृत्व करने का अवसर आपके सहयोग से मिला है। हमारे कार्यों में कहीं भी प्रतिस्पर्धा न होकर जनहित व विकास के कार्यों में बढ़ोतरी होगी। और आश्वासन दिया कि आप सभी के सहयोग से जीतो को ऊँचाइयों पर ले जाने का हमारी टीम का मुख्य उद्देश्य रहेगा।
नेमीचंद दलाल ने बताया कि इस अवसर पर जीतो बैंगलोर नार्थ चैप्टर के वरिष्ठ पदाधिकारी तेजराज गुलेच्छा, प्रकाश सिंघवी, पारस भंडारी, श्रीपाल खीवेसरा, राजेंद्र छाजेड, नरेंद्र सामर, रमेश हरण, रमेश बोहरा, अशोक सालेचा, प्रवीण बाफना, दिलीप जैन व अन्य उपस्थित रहे। तेजराज गोलेच्छा ने नई टीम को बधाई दी। पारस भंडारी ने कहा कि जीतो क्वांटिटी में नहीं क्वालिटी में विश्वास करता है।