जीण सखी मंडल की ओर से छठा वार्षिकोत्सव हाल ही में एसआरके अग्रवाल सभा भवन में जोर-शोर के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव के आयोजक बसेसर लाल ने बताया कि इस आयोजन से यह एकबार फिर साबित कर दिया कि हम अपने काम में कितने भी व्यस्त क्यों न हों भगवान के संत-कीर्तण का मौका मिले सभी एक न एक बार जयकारा लगाने जरूर आ जाते हैं।
भजन गायक रामावतार अग्रवाल और नीरज अग्रवाल ने जीण माता का मंगलपाठ किया है। भाजन कार्यक्रम ने लोगों को भावविभोर कर दिया। माता के जयकारें में पूरा हॉल झूम रहा था।
इस मौके पर बसेसरलाल गोकुलका और उनकी पत्नी संतोष गोकुलका ने मा जीण की ज्योती प्रचंड की। दोनों ने मिलकर भजन गायक रामावतार अग्रवाल और नीरज अग्रवाल का सम्मान किया। जीण मंदिर ट्रस्ट बेंगलुरु के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल अपनी टीम सहीत इस मौके पर मौजूद थे।
इनलोगों का सम्मान महेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संतोष गोकुलका, साक्षी अग्रवाल, मधु चौधरी, मीरा गोकुलका व विमला गोकुलका ने किया। इस मौके पर पवन चौधरी, मनोज अग्रवाल, शंकरलाल सौथलिया, सीताराम गोयल, श्यामसुंदर गोकुलका, राजेंद्र गोकुलका, बनिता मोदी, किशनलाल मोदी, भगवानदास मंगल सेमत कई अन्य लोग मौजूद थे।