गोपालपुरम में लॉयड्स रोड स्थित छाजेड़ भवन में कपिल मुनि की निश्रा में श्री जैन संघ, गोपालपुरम के तत्वावधान में शनिवार को श्रमण सूर्य मरुधर केशरी मिश्रीमल की 128 वीं जयंती जप-तप की आराधना के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई।
इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने एकासन, आयम्बिल, उपवास आदि तप की आराधना और 3-3 सामायिक साधना के द्वारा श्रद्धा प्रकट की।
कपिल मुनि ने मरुधर केसरी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनमानस के बीच मरुधर केशरी के नाम से लोकप्रिय मिश्रीमल उस दिव्य और भव्य महामना का नाम है जो जिनशासन के फलक पर सूरज की तरह चमकते रहे। वे जनमानस में व्याप्त अज्ञान के अन्धकार को छिन्न-भिन्न करने वाले प्रकाशपुंज महामानव और जिनशासन के सजग प्रहरी थे ।
उन्होंने संघ और समाज की बिखरी कडिय़ों को सदैव जोडऩे का अद्भुत कार्य किया। वे सही मायने में अहिंसा के आराधक और संघ समाज सुधारक थे। उन्होंने अपनी आत्मकल्याण की साधना के साथ विश्व का भी मार्गदर्शन किया। उनकी दीनोद्धारक भावना के अनुरूप उनकी प्रेरणा से संचालित अनेक संस्थाएं जीवदया, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्रों में सक्रिय है।
उन्होंने जीव दया के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। वे कर्मठ और सजग बनकर भक्तों को धर्म व पुण्य कर्म की प्रभावी प्रेरणा करते थे जो कि उनके दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास का परिचायक थी।
इस मौके पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। संघमंत्री राजकुमार कोठारी ने बताया कि रविवार को रक्षाबंधन पर्व के प्रसंग पर मुनि का विशेष प्रवचन दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक होगा।