*अर्हम – गुरुराज सत्त्व स्तवना*
🌞🌞🌞🌞🌞
🛕 चेन्नई नगरे बिराजमान
🤌🏻 *अर्हम साधक श्रुतप्रभावक*
*मुनिराजश्री वैभवरत्न विजयजी म.सा.* द्वारा प्रेरणा प्राप्त करके अर्हम साधना करनेवाले तरुण *हर्षिल पियूषजी कोठारी* का अनुभव इस वीडियो में अवश्य श्रवण करे…
👉🏻 दादावाड़ी के ट्रस्टी श्रीमान शांतिलालजी कोठारी के पौत्र हर्षिल को असामान्य बीमारी हुई थी। एपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया एवं 6 माह तक सारवार चलने के बाद डॉक्टर ने भी कह दिया था कि, “अब तो परमात्मा ही कुछ कर सकते है। हमारे हाथ में अब कुछ नहीं है।”
🙌🏻 किन्तु पूज्य मुनिराजश्री वैभवरत्न विजयजी म.सा. की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से हर्षिल ने “ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम नमः” का जाप आरंभ किया। अरिहंत परमात्मा के अपार करुणा से हर्षिल के स्वास्थ्य में अदभुत परिवर्तन हुआ। जिसे देखकर डॉक्टर भी आश्चर्यचकित हो गए।
✅ दो दिवस पूर्व दिनांक 14 नवंबर को चिल्ड्रन्स डे पर हॉस्पिटल में विशेष कार्यक्रम रखा गया। जिसमे हर्षिल को मुख्य अतिथि के रूप में न्यौता भेजा गया। हॉस्पिटल के मुख्य डिरेक्टर आदि महानुभावों की उपस्थिति में हर्षिल ने अपने अनुभव का वर्णन किया एवं साथ ही *अरिहंत परमात्मा, दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा, आचार्य श्री पियूषसागर सूरीश्वरजी महाराजा और मुनिराजश्री वैभवरत्न विजयजी म.सा.* का स्मरण किया।
🙏🏻 घर-घर वीतरागी श्री अरिहंत परमात्मा की साधना करने हेतु यज्ञ जगानेवाले मुनिवर के चरणों में कोटि कोटि वंदना…
*अहो जिनशासनं !!!*