श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, चेन्नई के तत्वावधान में मुनिश्री ज्ञानेंद्रकुमार ठाणा 3 के सान्निध्य में श्री पूनमचंद प्रकाशचंद बोकडिया आजीवन रोलिंग शील्ड भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दि. 27 जुलाई 2019, शनिवार रात्रि 8 बजे तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में हुआ।
जल संकट : समस्या और समाधान विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ प्रारम्भ हुई। सभाध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ ने सभी का स्वागत किया। मुनिश्री ने उक्त विषय पर मार्मिक उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा कि जल जीवन यापन के लिए अति आवश्यक है।
जैन सिद्धांतों के आधार पर मुनि श्री ने कहा कि जल की एक बून्द में असंख्य जीव पाये जाते हैं और वैज्ञानिकों ने भी इसको माना हैं अत: व्यक्तियों को इसके उपभोग, उपयोग पर सावधानी बरतने की प्रेरणा प्रदान की|
प्रतियोगिता की शील्ड विजेता सुश्री प्रज्ञा दुधोड़िया रही। द्वितीय स्थान श्रीमती शोभा चोरड़िया एवम् तीसरा स्थान श्रीमती प्रीति छाजेड़ ने प्राप्त किया। सभी प्रतियोगियों को सभा द्वारा सम्मानित किया गया।
निर्णायक की भूमिका श्री अशोक खतंग एवम् श्रीमती माला कात्रेला ने निभाई। मंत्री श्री प्रवीण बाबेल ने आभार ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन संयोजक राजेन्द्र भंडारी ने किया।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई